पीएम मोदी करेंगे भारतीय संसद के नए भवन को राष्ट्र को समर्पित
- By rakesh --
- 24 May 2023 --
- comments are disable
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय संसद का नया भवन, 28 मई, 2023 को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर एक ऐतिहासिक घटना भी पुनरावर्तित और पुनर्जीवित होने जा रही है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यायपूर्ण और निष्पक्ष शासन के पवित्र प्रतीक सेन्गोल को ग्रहण करेंगे। 14 अगस्त, 1947 की रात को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सेन्गोल को पहली बार ग्रहण किया था। इस बात की जानकारी आज माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय प्रेस वार्ता में दी। यह हमारी एक बहुत पुरानी सभ्यता से जुड़ी प्रथा है, जिसकी गहरी जड़ें हमारे देश की परंपराओं में समाई हैं ।
नई संसद के उद्घाटन से कांग्रेस, TMC, AAP और NCP समेत 19 पार्टियां रहेंगी दूर, अब क्या बोली सरकार?
कांग्रेस और टीएमसी सहित विपक्ष के 19 दलों ने संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का बुधवार (24 मई) को बहिष्कार करने का ऐलान किया. विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया कि इस सरकार के कार्यकाल में संसद से लोकतंत्र की आत्मा को निकाल दिया गया है. इससे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दूर रखना लोकतंत्र पर सीधा हमला है. सरकार ने विपक्ष के इस कदम को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों को अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।
नई संसद पर विपक्ष के विरोध पर बोले गृह मंत्री अमित शाह- हमने सबको बुलाया
नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार को लेकर एक ओर जहां विपक्ष एकजुट होता दिख रहा है वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नया संसद भवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का प्रमाण है.
उन्होंने कहा, पीएम मोदी मोदी 28 मई को संसद का नवनिर्मित भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस नई संचरना को रिकॉर्ड समय में बनाने के लिए करीब 60,000 श्रमयोगियों ने अपना योगदान दिया है. इस अवसर पर पीएम सभी श्रमयोगियों का सम्मान भी करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हर मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए. शाह ने कहा, ”राजनीति को इसके साथ मत जोड़िए. एक बड़ी भावनात्मक प्रक्रिया है कि पुरानी परंपराओं से नए भारत को जोड़ने की. इसको इतने ही सीमित अर्थ में देखना चाहिए. राजनीति अपनी जगह चलती है. सब अपनी सोचने की क्षमताओं के अनुसार रिएक्शन देते हैं और काम करते हैं।”
List of Parties that will skip New Parliament inauguration –
Indian National Congress
Dravida Munnetra Kazhagam
Aam Aadmi Party
Shiv Sena (UBT)
Samajwadi Party
Communist Party of India
Jharkhand Mukti Morcha
Kerala Congress (Mani)
Viduthalai Chiruthaigal Katchi
Rashtriya Lok Dal
Trinamool Congress
Janata Dal (United)
Nationalist Congress Party
Communist Partv of India (Marxist)
Rashtriya Janata Dal
Indian Union Muslim League
National Conference
Revolutionary Socialist Party
Marumalarchi Dravida Munnetra Kazhaga