झारखंड में जूट उद्योग की है अपार संभावनाएं- संजय सेठ
- By rakesh --
- 02 Sep 2022 --
- comments are disable
लोकसभा की संसदीय समिति की बैठक में शामिल हुए सांसद संजय सेठ।
चाय और जूट बोर्ड की बैठक में हुई कई बिंदुओं पर चर्चा।
।
लोकसभा की अधीनस्थ विधान संबंधी संसदीय समिति की बैठक सिक्किम की राजधानी गंगटोक में चल रही है। इस बैठक में प्रमुख रूप से चाय और जूट उद्योग से जुड़े संस्थान शामिल हैं। चाय बोर्ड, राष्ट्रीय जूट बोर्ड और भारतीय जूट निगम के वरिष्ठ अधिकारी समिति के सदस्यों के साथ मिलकर विमर्श कर रहे हैं। बैठक में रांची के सांसद श्री संजय सेठ भी भाग ले रहे हैं।
इसकी जानकारी देते हुए सांसद श्री सेठ ने बताया कि लोकसभा के अधीनस्थ विधान संबंधी समिति की बैठक गंगटोक में हो रही है, जहां समिति से जुड़े कई सांसद व अधिकारी भी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बैठक में प्रमुख रूप से चाय और जूट उद्योग को बढ़ावा देने, अब तक इन दोनों उद्योगों की स्थिति व भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई। सांसद ने कहा कि बैठक में उन्होंने कहा है कि हम प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी एक-एक देशवासी से प्लास्टिक का परित्याग करने का आह्वान किया है। ऐसी स्थिति में जूट हम सबके लिए, पूरे देश के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। झारखंड में भी जूट से जुड़े उद्योग के विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा इस बैठक में देश के साथ-साथ झारखंड में भी वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, स्वरोजगार की दृष्टि से और अन्य कई दृष्टि से जूट उद्योग के विकास की पर्याप्त संभावनाएं दिखती हैं। इसे लेकर उन्होंने बैठक में मजबूती के साथ अपनी बात रखी है। जूट ही आने वाले दिन का भविष्य है। जब प्लास्टिक नहीं होगा तो जूट से बेहतर विकल्प हमारे पास कुछ और नहीं हो सकता है। ऐसे में यह आवश्यक है कि इस देश के सामान्य नागरिक भी जूट को बढ़ावा देने की दिशा में आगे कदम बढ़ाए, ताकि उद्योग को बढ़ावा मिले। हमारे देश की कृषि व्यवस्था बेहतर हो सके उद्योग से जुड़े मजदूर किसान इन सब के रोजगार में इजाफा हो। वोकल फॉर लोकल का जो नारा प्रधानमंत्री जी ने दिया है, वह पूरी तरह से धरातल पर उतर सके। श्री सेठ ने कहा कि बहुत जल्दी इस दिशा में सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेंगे।