सड़क सुरक्षा व ड्राइविंग की जानकारियां अब सिलेबस में-दीपक बिरुआ
- By rakesh --
- 31 Jan 2025 --
- comments are disable
एमवीआई बिना जांच किए नहीं दें फिटनेस
ड्राइविंग लाइसेंस देने की प्रक्रियाओं में भी लाएं सुधार
सड़क सुरक्षा व ड्राइविंग संबंधित जानकारियां बच्चों के सिलेबस में होंगे शामिल
____दीपक बिरुआ,परिवहन मंत्री
======================
परिवहन मंत्री श्री दीपक बिरुआ ने कहा कि एमवीआई फिटनेस देने में सावधानी बरतें साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस देने की सभी प्रक्रियाओं को भी सही तरीके से फॉलो किया जाए। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए ।वह शुक्रवार को होटल रेडिशन ब्लू रांची में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार सड़क सुरक्षा 2025 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
सड़क दुर्घटना और ड्राइविंग संबंधित बातों को अब छात्रों के सिलेबस में किया जाएगा शामिल
मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस देने की प्रक्रिया को सही तरीके से फॉलो नहीं करने से बहुत सारे लोग ड्राइविंग सीट पर तो बैठ जाते हैं लेकिन वाहन चलाने की तकनीकी चीजों को नहीं जानने और समझते, जिससे सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इसलिए सड़क दुर्घटना और ड्राइविंग संबंधित बातों को अब छात्रों के सिलेबस में शामिल किया जाएगा। ताकि भविष्य में हमारे बच्चें ड्राइविंग संबंधित महत्वपूर्ण बातों को आत्मसात कर आनेवाले समय में सुरक्षित और बेहतर तरीके से वाहन चला सकेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से बात करेंगे। लोग सड़क सुरक्षा की बातों को अपनी आदत में डालेंगे तो दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
एमवीआई फिटनेस देने में कोताही न बरते :
मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने कहा कि एमवीआई जिस तरह बिना सोचे समझे या बिना जाँच किए या फिर अन्य कारणों से फिटनेस दे देते हैं वह नहीं होना चाहिए। यह दुर्घटनाओं को आमंत्रित करता है। और सड़क दुर्घटना होने का बहुत बड़ा कारण है। मंत्री ने कहा कि बहुत सारी खामियां है, जिसपर विभाग ध्यान दें। ताकि झारखण्ड में होनेवाले सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके।
सड़क सुरक्षा पर विभाग करें व्यापक प्रचार प्रसार
मंत्री श्री दीपक बिरुआ ने कहा कि
सड़क सुरक्षा को लेकर और अधिक प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है। सामूहिक जिम्मेवारी के तहत इसपर काम किया जाए।
सड़क दुर्घटना पर आए मन्तव्यों को करेंगे आत्मसात :
मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में होने वाले प्रयासों को देखा जाए तो आंकड़ों के हिसाब से सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु की संख्या अधिक है और घायलों की संख्या कम है। तो इसपर निश्चित तौर पर स्वास्थ्य विभाग, इंजीनियरिंग सेल समेत अन्य सेक्टर को बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है। हम प्रयास करेंगे सड़क सुरक्षा संबंधित चीजों को लेकर आज जिस तरह से चर्चा होगी। एक्सपर्ट के तमाम राय आदि महत्वपूर्ण सुझावों व मंतव्य पर विभाग इसमें नए तरीके अपनाते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों को सार्थक बनाएं। आप सबों के सुझाव को सरकार आत्मसात कर बेहतर काम करेगी। ताकि सड़क सुरक्षा पर व्यापक काम किया जा सके।
रेस्क्यू पार्ट को न करें नजर अंदाज : कृपानंद झा, सचिव
मौके पर विभागीय सचिव कृष्णानंद झा ने कहा कि सड़क दुर्घटना में रेस्क्यू पार्ट को कभी भी नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए। सड़क हादसे के साथ ही एंबुलेंस, ट्रॉमा सेंटर तैयार है या नहीं ध्यान दें। पलटी हुई वाहन को यदि गैस कटर आदि से काटने की नौबत आए तो तत्काल संबंधित सामग्री कैसे मिले। ताकि लोगों की जानें बचाई जा सके। इनपर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इंश्योरेंस क्लेम करने में वकीलों की अधिक चार्ज होने के कारण लोगों को परेशानी होती है। इस पर डालसा या झालसा से मिलकर काम करने की आवश्यकता है। ताकि दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को जल्द राहत मिल सके। सचिव ने कहा कि कई एक बार सड़क किनारे सिग्नल नहीं होने के कारण भी लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। और स्पीड होने की बात कहकर सड़क दुर्घटना को टाला जाता है। लेकिन इसमें इंजीनियर को खास तौर पर ध्यान देने की आवश्यकता है। सड़क में कहां कौन सा सिग्नल लगाया जाए। उन्होंने रोड सेफ्टी के तहत चिंता जाहिर करते हुए कहा कि छोटे या बड़े किसी भी तरह के सड़क हादसे को लेकर डाटा कैप्चर नहीं होता है यह एक विडंबना है इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
- 2025 sadak suraksha abhiyaan
- 2025 sadak suraksha abhiyaan live updates
- sadak suraksha
- sadak suraksha abhiyaan
- sadak suraksha abhiyaan 2025
- sadak suraksha abhiyaan 2025 concert
- sadak suraksha abhiyaan season 3 2025
- sadak suraksha abhiyan
- sadak suraksha abhiyan 2024
- sadak suraksha abhiyan 2025
- sadak suraksha abhiyan 2025 live
- sadak suraksha campaign
- sadak suraksha campaign 2025
- sadak suraksha exam 2024
- sadak suraksha jeevan raksha
- sadak suraksha shapath