अल-कायदा का संदिग्ध आतंकी कटकी की जमशेदपुर कोर्ट में पेशी !
- By rakesh --
- 01 Sep 2023 --
- comments are disable
सरायकेला :
उड़ीसा के आतंकी संगठन अल-कायदा की शाखा एक्यूआइएस के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी को दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल से लेकर जमशेदपुर पहुंची जहां उसे एडीजे संजय कुमार उपाध्याय के कोर्ट में पेश किया गया । अब्दुल रहमान कटकी की गिरफ्तारी ओडिशा से की गई थी । बिष्टुपुर थाने में अब्दुल सामी, अब्दुल रहमान कटकी, मौलाना कलीमुद्दीन, अब्दुल मसूद और नसीम समेत अन्य के विरुद्ध आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़ने संगठन का विस्तार करने को लेकर युवाओं को भड़काने और देशद्रोह की प्राथमिकी दर्ज है। यह प्राथमिकी 25 जनवरी 2016 को दर्ज की गई थी। अब्दुल शामी और कटकी समेत पांच को पटियाला हाउस न्यायालय सजा सुनाई थी।
दिल्ली पटियाला हाउस की विशेष न्यायालय ने अलकायदा के चार आतंकियों को सात साल पांच माह सश्रम कारावास और 25-25 हजार रुपये जुर्माना की सजा 14 फरवरी 2023 को सुनाई थी । इसी मामले में कटकी को दिल्ली पुलिस ने पेश किया।