नौशाद पर चल सकता है देशद्रोह का मुकदमा !

बोकारो के नौशाद पर चल सकता है देशद्रोह का मुकदमा, डीजीपी के निर्देश के बाद जांच तेज

पहलगाम में आतंकी हमले में भारतीय टूरिस्टोें के मारे जाने के बाद वोकारो निवासी नौशाद की तरफ से सोशल मीडिया पर आतंकी संगठन को बधाई देने का मामला गंभीर हो गया है।  नौशाद पर देशद्रोह का मुकदमा चल सकता है. राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा है कि नौशाद के सभी आतंकी संगठनों के साथ संबंधों की जांच की जा रही है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बोकारो के बालीडीह के मखदुमपुर निवासी नौशाद का आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयब्बा और पाकिस्तान के समर्थन में किया गया ट्वीट गंभीर हो गया है. इसकी जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम, एटीएस, आइबी और टेक्निकल टीम कर रही है नौशाद के सभी सोशल साइट पर सभी तरह का ट्वीट अब जांच के दायरे में आ गये हैं सभी जांच एजेंसी की टीम सोसल मीडिया के एक-एक ट्वीट को खंगाल रही है. टीम यह जानने का प्रयास कर रही है कि नौशाद का किस संगठन के साथ कैसा रिश्ता है.