पीएम मोदी को गद्दी से हटाने की मुहिम में लगा विपक्ष, 26 दलों के नेता हुए बंगलुरू में जमा !

पीएम मोदी को गद्दी से हटाने की मुहिम में लगा विपक्ष, 26 दलों के नेता हुए बंगलुरू में जमा !

रांची/बंगलुरू। देश में विपक्षी एकता को लेकर जिस तरीके से सभी विपक्ष गोलबंद हो रहे हैं, उससे अब एक नई तरह की राजनीति सामने दिखाई पड़ने लगी है। हर हाल में मोदी हटाओ की मुहिम को लेकर विपक्ष गोलबंद हो रहा है। इसी कड़ी में अब बंगलुरू में 26 पार्टियों का जमावड़ा लगनेवाले है। कई राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ साथ विपक्षी पार्टी के कदावर नेता इसबैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

अब तक मिली जानकारीके अनुसार बंगलूरू में होर्डिंग और बैनर के माध्यम से देश की जनता को एक बड़ा मैसेज दिया जारहा है। जिसमें इस बात का संकेत दिया जा रहा है कि अनेवाले लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह से मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देना है।

हालांकि विपक्षी एकता को देखते हुए एनडीए ने भी अपने तमाम सहयोगी दलों के साथ बैठक बुला ली है। ऐसे में अब आनेवाला लोकसभा चुनाव एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं।

हालांकि राजनीति के जानकारों का मानना है कि एनडीए फोल्डर का एजेंडा तो पहले से तय है, लेकिन विपक्षी दलों को फिलहाल अपना एजेंडा तय करना बाकी है। जहां तक प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर चुनाव लड़ने की बात है तो एनडीए के पास नरेन्द्र मोदी का चेहरा सामने बना हुआ है। जबकि महागठबंधन में साफ नहीं है कि आखिर प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा।

हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेम को लेकर चर्चा जरुर है, लेकिन फिलहाल महागठबंधन की तरफ से नाम को लेकर मुहर लगा पाना आसान नहीं होगा। ऐसे में महागठबंधन के सामने बड़ी चुनौती होगी कि किस तरीके से कई दल मिलकर मोदी को पछाड़ने की कोशिश कर पाते हैं।