हेमंत सरकार में भाजपा कार्यकर्ता अपराधियों के निशाने पर : दीपक प्रकाश
- By rakesh --
- 21 Feb 2023 --
- comments are disable
अपराधियों को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्य सरकार पर हमला बोला। श्री प्रकाश भाजपा ओबीसी मोर्चा के रांची ग्रामीण जिला मंत्री चतुर साहू पर आज नकाब पोश अपराधी के द्वारा किए गए कातिलामा हमला के बाद बोल रहे थे। श्री प्रकाश ने अस्पताल पहुंचकर गोली से घायल चतुर साहू से मुलाकात की,उनका कुशल क्षेम जाना एवम घटना की जानकारी ली।
मुलाकात करने वालों में सांसद संजय सेठ,भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो भी शामिल थे।
श्री प्रकाश ने कहा कि जबसे हेमंत सरकार बनी है लगातार अपराधियों के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा। पिछले तीन वर्षों में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है।
श्री प्रकाश ने कहा जिसप्रकर से हत्या के आरोपी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं,उनकी गिरफ्तारी नहीं होती,कारवाई नही होती उससे स्पष्ट झलकता है कि अपराधियों को राज्य सत्ता एवम सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की टारगेटेड हत्या हो रही। क्योंकि भाजपा के कार्यकर्ता लगातार राज्य सरकार के खिलाफ मुखर हैं,नाकामियों को जनता के बीच उजागर कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार आदिवासी ,मूलवासी,में दलित,आदिवासी , पिछड़ों के विकास का ढोल पीटती है जबकि इस समाज के लोग लगातार अपराधियों निशाने पर हैं ।
उन्होंने कहा कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता आज राज्य सरकार से ऊब चुकी है और जल्द निजात चाहती है।
श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार घटना में शामिल अपराधी को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी कारवाई करे। अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर जोरदार आंदोलन केलिए बाध्य होंगे।