कांग्रेस के 70 में से 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त
- By rakesh --
- 08 Feb 2025 --
- comments are disable
कांग्रेस के 70 में से 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त, दिल्ली के चुनाव में बस ये 3 बचा पाए लाज
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार भी अपना खाता नहीं खोल पाई है. हालांकि, इस चुनाव में कांग्रेस के वोट शेयर में मामूली सुधार जरूर हुआ है. जबकि उसके (कांग्रेस) 70 में से 67 उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए हैं.
कांग्रेस के सिर्फ तीन उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में कामयाब रहे. जिनमें कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त जो दूसरे स्थान पर रहने वाले एकमात्र कांग्रेसी नेता हैं. इस लिस्ट में नांगलोई जाट से रोहित चौधरी और बादली से देवेंद्र यादव शामिल हैं. ज्यादातर कांग्रेस उम्मीदवार बीजेपी या आप के बाद तीसरे स्थान पर रहे, लेकिन कुछ सीटों में कांग्रेस के उम्मीदवार एआईएमआईएम के उम्मीदवारों से भी पीछे रहे. जिसमें मुस्लिम बहुल क्षेत्र शामिल हैं.
कांग्रेस के वोट शेयर में मामूली सुधार ने आप आदमी पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया है. कांग्रेस आप के लिए खेल बिगाड़ने में कामयाब रही, जिसे अनुसूचित जाति और मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भारी नुकसान उठाना पड़ा, जहां कांग्रेस ने आप की कीमत पर मामूली बढ़त हासिल की और भाजपा को फायदा हुआ. चुनाव में आप के वोट शेयर में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. आम आदमी पार्टी को 43.19 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि 2020 के चुनाव में 53.6 प्रतिशत वोट शेयर मिला था.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वोट शेयर में 2.1 प्रतिशत का सुधार हुआ है, लेकिन ये वोट शेयर सीट में तब्दील नहीं हो पाया. पार्टी को 2020 के विधानसभा चुनावों में 4.3 प्रतिशत के मुकाबले 2025 के चुनाव में 6.39 प्रतिशत वैध वोट मिले हैं.
- 2025 delhi election
- delhi assembly election
- delhi assembly election 2025
- delhi assembly election result
- delhi assembly elections
- delhi assembly elections 2025
- delhi chunav
- delhi election
- delhi election 2025
- delhi election news
- delhi election result 2025
- delhi election result 2025 live
- delhi election result today
- delhi election vote counting live
- delhi elections
- delhi elections 2025
- delhi vote count live
- election result delhi