जयपुर से दिल्ली सिर्फ 3 घंटे में :इकलौता हाईवे, जहां जानवरों से एक्सीडेंट का खतरा नहीं !
- By rakesh --
- 12 Feb 2023 --
- comments are disable
120 से ज्यादा स्पीड तो जुर्माना
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले फेज का शुभारंभ किया। ये देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे है। दौसा के भंडारेज से सोहना तक एक्सप्रेस-वे पूरी तरह तैयार हो चुका है।पहले फेज के बाद दूसरे और तीसरे फेज की भी शुरुआत इसी साल हो जाएगी। सबसे तेज काम सोहना से लेकर राजस्थान में ही हुआ है।
हाईवे के निर्माण में जर्मन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यहां 150 किमी से अधिक स्पीड से वाहन चला सकते हैं, हालांकि यहां स्पीड लिमिट 120 किमी प्रतिघंटा तय की गई है।
दिल्ली से लेकर मुंबई तक राजस्थान में हाईवे की दूरी 373 किमी होगी। इस दूरी में राजस्थान के 7 जिले जुड़ेंगे। दिल्ली से निकलने पर अलवर,भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा जिले कनेक्ट होंगे। एक्सप्रेस-वे से जुड़ने के लिए हर जिले में एक ही एंट्री और एग्जिट पाइंट होगा। यहीं से ही हाईवे पर आ-जा सकेंगे।
अभी जयपुर से दिल्ली पहुंचने में साढ़े छह से सात घंटे लगते हैं। दावा किया जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे से ये सफर महज 3 घंटे का रह जाएगा। इस दावे की पड़ताल के लिए हमने जयपुर से दिल्ली का सफर किया। हमने सुबह 11 बजे जयपुर के नारायणसिंह सर्किल से सफर शुरू किया और शाम 4 बजे हम दिल्ली में एक्सप्रेस-वे के स्टार्ट पॉइंट पर थे। हालांकि, सफर 3 घंटे का ही था, 2 घंटे ज्यादा लगे क्योंकि रास्ते में एक्सप्रेस-वे की खूबियांसमझनी और परखनी भी थी।