लालू से सीबीआई की पूछताछ, बेटी रोहिणी ने किया ट्विट !

नई दिल्ली।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से सीबीआई की टीम ने दिल्ली में पूछताछ शुरू कर दी है। बीते दिन लालू की पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ के बाद से सीबीआई की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है । ऐसे में अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आरजेडी के नेताओं ने एक बार फिर से केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है।

इधर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है, जिसमें उसने कहा है कि पापा को अगर किसी तरह का नुकसान हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है।  यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा।  पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें ज़रा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।

हालांकि रोहिणी के इस बयान पर प्रतिक्रिया भी आने शुरू हो गए हैं। लेकिन अब तक मिली जानकारी के अनुसार लालू परिवार की तरफ से पहले ही आग्रह किया गया था, कि अगर पूछताछ के लिए उनके परिवार को बुलाया जाता है तो, जाना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जांच करनेवाली टीम घर आकर पूछताछ कर सकती है।