बाबा साहेब को नमन कर संविधान पर अमल करने का सकल्प लिया सीएम व गवर्नर ने ….. !
- By rakesh --
- 14 Apr 2023 --
- comments are disable
रांची। झारखंड के राज्यपाल और सीएम हेमंत सोरेन ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की…. सीएम हेमंत सोरेन ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर शत-शत नमन. बाबा साहेब ने देश को ऐसा संविधान दिया जहां हर वर्ग, हर समाज, चाहे वो अमीर हो या गरीब – एक दूसरे को सम्मान देता है. आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन है. बाबा साहेब हम सभी के लिए गौरव के प्रतीक हैं. जय भीम! जय झारखण्ड!’
.इससे पहले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी समेत राजभवन के अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों भी मौजूद रहे साथ ही उन्होंने भी उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.