जेएमएम का सदस्यता अभियान तेज, कई नामी-गिरामी चेहरे हुए पार्टी में शामिल
- By rakesh --
- 19 Aug 2023 --
- comments are disable
हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में राँची शहर अगले दस वर्षों में मेट्रो सीटी में शामिल होगा : डॉ महुआ माजी
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा राँची जिला समिति द्वारा जिला उपाध्यक्ष एवं महानगर प्रभारी श्री अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन बुटी मोड़ स्थित हनुमान नगर में किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी, जिलाध्यक्ष मुशताक आलम, केन्द्रीय सदस्य समनुर मंसुरी, जिला उपाध्यक्ष कलाम आजाद, संगठन सचिव श्री आदिल इमाम, मन्टु लाला, गोपाल पाण्डेय, साहिल यादव, परवेज आलम गुड्डू, वसीम राबिया खान, मन्टु पांडेय, बिहारी गोप, शान्ति तिर्की, राजेश सिंह, कयुम अन्सारी, सुषमा उराँव, ओंकार कुमार, राधा बाउरी आदि शामिल थे।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी नें कहा कि जिस तरह से माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी काम कर रही हैं काबिले-तारीफ है। राँची शहर उपेक्षा का शिकार था। आज लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कुछ ही दिनों बाद राँची शहर को दो दो फ्लाई ओवर मिलने वाला है जो शहर के लिए संजीवनी का काम करेगा। अगले तीन वर्षों में राँची शहर में फ्लाई ओवर का जाल बिछ जाएगा और अगले दस साल में राँची मेट्रो सीटी में शामिल होगा।
आज सदस्यता ग्रहण करने वालों में अजय कुमार, राहुल कुमार सिंह, दीपक मिश्रा, राजीव कुमार, नितेश कुमार, कुमार कुंदन, गंगा सागर यादव, मुकेश कुमार, मन्टु सिंह, गौतम कुमार, दीपक भगत, ब्रजेश चौधरी, नवीन कुमार, राकेश कुमार, बेन्कटेश कुमार, राजेश कुमार, उदय शंकर गुप्ता, सुरज सिंह सोलंकी, आकाश कुमार, सोनु कुमार, अखिलेश कुमार, सिनायक मिश्रा, भोला कुमार, विकास कुमार, योगेश्वर कुमार, ईन्द्रेश कुमार यादव, अमरजीत कुमार, उमेश कुमार सिंह, रितेश कुमार, भगवान सिंह, परमेश्वर सिंह, मनोज यादव, नरेश सिह, मुन्ना कुमार, धनंजय कुमार, पिन्टु सिंह, विक्की पाण्डेय, नीरज यादव, कुंदन कुमार, धर्मेन्द्र यादव, प्रभुनाथ यादव, भीम यादव, संजय यादव, नवीन यादव, उपेन्द्र यादव, गुड्डू पासवान, राहुल कुमार, राहुल चावड़ा, अमरजीत कुमार, रौशन कुमार, अमन कुमार, भोला यादव, सोना यादव, मंजय यादव, मोहन यादव, अमरजीत कुमार यादव के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के 200 कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।