ग्रेटर नोएडा में 4 दिन चलेगा विश्व डेयरी सम्मेलन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा में 4 दिन चलेगा विश्व डेयरी सम्मेलन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

 पुलिस ने पूरे जिले में लगाई धारा 144

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में ‘आईडीएफ विश्व डेयरी सम्मेलन-2022’ का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में 50 देशों के 1,500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

कार्यक्रम 12 सितंबर से शुरू होगा और चार दिन तक चलेगा। कार्यक्रम का विषय ‘पोषण और आजीविका के लिए डेयरी’ रखा गया है। रूपाला ने कहा कि प्रधानमंत्री 12 सितंबर को इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। लगभग 50 देशों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।