पापा की तबीयत बहुत गंभीर- अमित

आपकी दुआओं की जरूरत, पापा की तबीयत बहुत गंभीर- अमित

कांग्रेस के कद्दावर नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है। आपको बता दे की शनिवार सुबह अजीत जोगी की हार्ट अटैक के बाद तबीयत बिगड़ने की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा था कि पापा की तबीयत बहुत गंभीर है।

ढाई करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की प्रार्थनाओं की ज़रूरत 

अमित जोगी ने अपने ट्वीट में आगे कहा, ‘ढाई करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की प्रार्थनाओं और ईश्वर की इच्छा पर ही अब सब कुछ निर्भर है। वे एक योद्धा हैं। हम को पूर्ण विश्वास है कि वो जल्द ही, एक बार फिर इस परिस्थिति को हराकर स्वस्थ और अजेय होंगे। दवाओं के साथ उन्हें आपकी दुआओं की जरूरत है।’

अजीत जोगी के बेटे और पूर्व विधायक अमित जोगी ने शनिवार को बताया था कि अजीत जोगी नाश्ता कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। बेटे अमित ने बताया कि इसके बाद अजीत जोगी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जोगी की हालत गंभीर है। शहर के श्री नारायणा अस्पताल जहां अजीत जोगी भर्ती हैं।

जानें, कौन हैं अजीत जोगी

राजनीति में आने से पहले अजीत जोगी सिविल सेवा की परीक्षा पास कर कलेक्टर बने थे। करीब 1988 के आसपास वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वह मुख्यमंत्री बनने से पहले सांसद भी रह चुके हैं। साल 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के दौरान वह यहां के पहले मुख्यमंत्री बने और साल 2003 तक मुख्यमंत्री रहे। राज्य में कांग्रेस के कई नेताओं के साथ मतभेद के चलते अजीत जोगी ने साल 2016 में कांग्रेस से बगावत कर अपनी अलग पार्टी बना ली, जिसका नाम है जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़। चुना भी लड़ा और जीता भी पर सरकार बनाने में कामयाब न हो सके

सबरंग समाचार की आप से अपील

कोरोना का कोई इलाज नहीं इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे

 

  • ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है
  • सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
  • कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
  • हाथों को साबुन से धोना रखें याद
  • खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
  • ध्यान रखें, लापरवाही न करें।
  • ★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
  • ★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
  • ★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
  • ★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
  • ★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
  • ★ DPM-9431103012
  • ★ Epidemiologist-0651-221561
  • & 7903782859