चीन के खिलाफ भारत को मिला कई देशों का साथ, ड्रैगन के नक्शे को किया खारिज

चीन के खिलाफ भारत को मिला फिलीपींस-मलयेशिया समेत इन देशों का साथ, ड्रैगन के नए नक्शे को किया खारिज
चीन के नए नक्शे को भारत ने पहले ही खारिज कर दिया है और फटकार भी लगाई है। वहीं अब फिलीपींस, मलयेशिया, वियतनाम और ताइवान की सरकारों ने भी चीन के नए नक्शे का विरोध किया है और गुरुवार को कड़े शब्दों में बयान जारी किए। भारत के बाद इन देशों ने भी चीन के नए नक्शे को मान्यता देने से साफ इनकार कर दिया है। साथ ही ड्रैगन को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करने की सलाह भी दी है।

मलेशियाई सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह चीन मानक में उल्लिखित दक्षिण चीन सागर पर उसके दावों पर चीन को एक विरोध पत्र भेजेगी। मानचित्र संस्करण 2023 मलयेशिया के समुद्री क्षेत्रों को भी दर्शाया गया है। विदेश मंत्री डॉ. जाम्ब्री अब्दुल कादिर ने कहा कि यह कदम एक अनुवर्ती कदम है।मलेशियाई विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि मलेशिया दक्षिण चीन सागर में चीन के दावों को मान्यता नहीं देता है, जैसा कि “चीन मानक मानचित्र संस्करण 2023” में बताया गया है, जिसमें मलेशिया के समुद्री क्षेत्र भी शामिल हैं।