“गरीबों का दर्द बांटने पहुंचे मंत्री अंसारी, कहा – ‘अब मैं हूं आपके साथ’”
- By rakesh --
- 18 Mar 2025 --
- comments are disable
“गरीबों का दर्द बांटने पहुंचे मंत्री अंसारी, कहा – ‘अब मैं हूं आपके साथ’”
“मंत्री नहीं, मसीहा हैं इरफान अंसारी – सूरजमनी टुडु के परिवार को दिया सहारा”
कैंसर पीड़ित सूरजमनी टुडु के परिवार से मिलने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी चाकड़ी पहुँचे, हर संभव मदद का दिया भरोसा
*******
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज जामताड़ा चाकड़ी के बरामसियां गांव पहुंचे, जहां बीते दिन जवाहर हेंब्रम की 42 वर्षीय पत्नी सूरजमनी टुडु का कैंसर से निधन हो गया। सूरजमनी अपने पीछे पति, तीन बेटियां और एक बेटे को छोड़ गईं। पूरे गांव में शोक का माहौल था। गांववासियों की सूचना पर मंत्री जी तुरंत परिवार से मिलने पहुंचे।
मंत्री जी ने मौके पर रानीगंज के मुखिया दिनेश जी को धन्यवाद दिया, जिनके प्रयास से वह सूरजमनी टुडु के परिवार तक पहुंच सके। मुखिया जी लगातार मंत्री जी के संपर्क में थे और स्थिति की हर अपडेट उन्हें दे रहे थे। मंत्री जी को जैसे ही परिवार की दुर्दशा की जानकारी मिली, वह बिना देर किए तुरंत वहां पहुंच गए। यही विशेषता है मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की कि वे हर जरूरतमंद के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं, चाहे वह दिन हो या रात। उनके इसी सेवाभाव और तत्परता के कारण क्षेत्र के लोग उन्हें अपना नेता नहीं, बल्कि परिवार का अभिन्न सदस्य मानते हैं। ग्रामीणों का उनके प्रति गहरा सम्मान और विश्वास इस बात का प्रमाण है कि मंत्री अंसारी अपने कार्यों से लोगों के दिलों में बसते हैं।
परिवार की दयनीय स्थिति को देखकर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भावुक हो उठे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और कहा, “मैं जो बीत गया उसे नहीं बदल सकता, लेकिन आपके भविष्य को संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।” मंत्री जी ने बच्चों की पढ़ाई और शादी का पूरा जिम्मा उठाने का भरोसा दिलाया और आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
मौके पर उपस्थित गांववालों ने विधायक जी की सराहना करते हुए कहा, “हमारे विधायक जी हर सुख-दुख में हमारे साथ खड़े रहते हैं। वे सिर्फ नेता नहीं, बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा हैं।” ग्रामीणों ने उनके सेवाभाव और जनसेवा को नमन किया।
मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा, “आप लोगों ने मुझे विधायक नहीं, अपना सेवक बनाया है। मैं आपके हर दर्द में साथ खड़ा रहूंगा। कोई भी जरूरत हो, मुझसे बेझिझक संपर्क करें।”
इस अवसर पर रानीगंज के मुखिया दिनेश जी, परेश हेंब्रम, रॉबिंसन हेंब्रम, राजेश मुर्मू, अशोक मुर्मू, रविंद्र टुडू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
- congress leader irfan ansari
- dr irfan ansari
- irfan ansari
- irfan ansari caa nrc
- irfan ansari call sita soren rijected maal
- irfan ansari congress
- irfan ansari controversial remark on sita soren
- irfan ansari debate
- irfan ansari news
- irfan ansari on cm yogi
- irfan ansari on mahakumbh
- irfan ansari on nrc
- irfan ansari on yogi
- irfan ansari speech
- irfan ansari statement
- jharkhand minister irfan ansari
- mla irfan ansari
- sita soren vs irfan ansari