Covid 19 Update Live @ 8 pm

कोविद 19 से सारी दुनिया में हाहाकार , मरने वालो की संख्या 271782 के पार।

विकसित देश सबसे ज्यादा प्रभावित

झारखण्ड में आज कोई नया मरीज़ नहीं । मरीज़ो की कुल संख्या 132 , ठीक होने वाले 41 , इलाजरत 88 और मरने वालो की संख्या 03 है।

भारत में भी कोरोनावायरस का कहर पड़ा धीमा

पूरी दुनिया के साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 57  हजार के पार पहुंच गया है. पिछले 12 घंटो के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ कर 57330 पहुँच गई है. पिछले 12 घंटों में कोरोना के 3821 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 82 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1899 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 17041 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं।अभी भी 38386 मरीज़ अस्पताल मैं इलाजरत हैं

देश में साबसे ज्यादा मामले महारष्ट्र और गुजरात में

महारष्ट्र में कुल 17974 मरीज़ हैं तो वहीँ गुजरात में संख्या 7013 पहुँच गई है

पुरा विश्व covid 19 की चपेट में

पूरी दुनिया के ताज़ा हालात की बात करे तो अबतक कुल 3949200 मामले सामने आये हैं जिसमें 1358286 लोग सफल इलाज़ करा कर अपने अपने घरो में स्वास्थलाभ ले रहे है। मरने वालो की कुल संख्या 271782  है

साबसे ज्यादा मामले अमेरिका में 1295018 हैं

सबरंग समाचार की आप से अपील

कोरोना का कोई इलाज नहीं इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे

ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है
सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
हाथों को साबुन से धोना रखें याद
खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
ध्यान रखें, लापरवाही न करें।
★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
★ DPM-9431103012
★ Epidemiologist-0651-221561
& 7903782859