रांची। झारखंड में 18 से उपरवाले युवाओं का टीकाकरण अभियान स्थगित
- By rakesh --
- 01 May 2021 --
- comments are disable
सरकार बाद में नई तिथी करेगी जारी
रांची। झारखंड में 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच के युवाओं को एक मई से मिलनेवाला टीकाकरण कार्यक्रम को फिलहाल राज्य सरकार ने स्थगित कर दिया है। सरकार ने इस अभियान के शुरू नहीं हो पाने के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार भी ठहराया है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि भारत सरकार के अधिकृत संस्थानों द्वारा कोविड -19 का टीका उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण 1 मई से 18 – 45 आयु वर्ग के लोगों का केंद्र सरकार द्वारा घोषित टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित किया जाता है । टीका उपलब्ध होते ही टीकाकरण कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी ।
गौरतलब है कि एक मई से इस उम्र ग्रुप का टीकाकरण करने की प्रक्रिया शुरू की जानी थी। लेकिन विभिन्न एजेंसियों की तरफ से टीका नहीं मिल पाने के कारण असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला किया है कि अब सरकार टीका की उपलब्धता सामने आ जाने के बाद नई तिथि तय करेगी।