Covid 19 Update Live @ 1 am

यही रफ़्तार रहा तो कल तक एक लाख होगी मरीज़ो की संख्या

देश के लिए पिछले बारह घंटे पड़े,  ‘सबसे भारी’

आज 5015 नए मामले आये सामने , कुल मरीज़ो की संख्या 95664 * पहुंची 

Covid 19 से सारी दुनिया में बरपा ‘क़यामत’ , मरने वालो की संख्या 315552 के पार।

झारखण्ड़ सभी जिले हाई अलर्ट पर

झारखण्ड में आज अबतक 06 नया मरीज़। मरीज़ो की कुल संख्या 223 , ठीक होने वाले 113 , इलाजरत 107 और मरने वालो की संख्या 03 है।
भारत में कोरोनावायरस का कहर जारी, आज  5015 नए मामले

पूरी दुनिया के साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 96  हजार के पास पहुंच गया है. पिछले 12 घंटो के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ कर 95664 पहुंची . पिछले 12 घंटों में कोरोना के 5015 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 152 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 3025 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 36795 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। अभी 55838 मरीज़ अस्पताल में इलाजरत हैं

देश में साबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और गुजरात में
महारष्ट्र में कुल 33053 मरीज़ हैं तो वहीँ गुजरात में संख्या 11380 पहुंची
पुरा विश्व covid 19 की चपेट में

दुनिया

पूरी दुनिया के ताज़ा हालात की बात करे तो अबतक कुल 4775747 मामले सामने आये हैं जिसमें 1846226 लोग सफल इलाज़ करा कर अपने अपने घरो में स्वास्थलाभ ले रहे है। मरने वालो की कुल संख्या 315552  है

सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में 1519022  हैं

सबसे ज्यादा 90709 मरने वाले भी अमेरिका में

सबरंग समाचार की आप से अपील
कोरोना का कोई इलाज नहीं इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे

ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है
सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
हाथों को साबुन से धोना रखें याद
खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
ध्यान रखें, लापरवाही न करें।
★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
★ DPM-9431103012
★ Epidemiologist-0651-221561
& 7903782859