Covid 19 UpdateLive @ 12 am

झारखण्ड में कोरोना का कहर पड़ा धीमा, कुल मरीज़ो की संख्या 80

Covid 19 से सारी दुनिया में हाहाकार , मरने वालो की संख्या 285464 के पार।
विकसित देश सबसे ज्यादा प्रभावित

झारखण्ड में आज अबतक 04 नया मरीज़  । मरीज़ो की कुल संख्या 161 , ठीक होने वाले 78 , इलाजरत 80 और मरने वालो की संख्या 03 है।
भारत में कोरोनावायरस का कहर जारी, आज  3588 मामले

पूरी दुनिया के साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 70   हजार के पार पहुंच गया है. पिछले 12 घंटो के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ कर 70765 पहुंची . पिछले 12 घंटों में कोरोना के 3588 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 81 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 2294 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 22549 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। अभी 45918 मरीज़ अस्पताल में इलाजरत हैं

देश में साबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और गुजरात में

महारष्ट्र में कुल 23401 मरीज़ हैं तो वहीँ गुजरात में संख्या 8542 पहुंची

पुरा विश्व covid 19 की चपेट में

पूरी दुनिया के ताज़ा हालात की बात करे तो अबतक कुल 4230970 मामले सामने आये हैं जिसमें 1516663 लोग सफल इलाज़ करा कर अपने अपने घरो में स्वास्थलाभ ले रहे है। मरने वालो की कुल संख्या 285464   है

साबसे ज्यादा मामले अमेरिका में 1375401  हैं

सबसे ज्यादा 81141 मरने वाले भी अमेरिका में

सबरंग समाचार की आप से अपील

कोरोना का कोई इलाज नहीं इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे

ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है
सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
हाथों को साबुन से धोना रखें याद
खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
ध्यान रखें, लापरवाही न करें।
★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
★ DPM-9431103012
★ Epidemiologist-0651-221561
& 7903782859