Covid 19 Update Live @ 12 am

प्रवासी, मज़दूरों और छात्रों की वापसी से झारखण्ड के माथे पर पड़ा बल

कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो की बढ़ी संख्या,सभी ज़िले हाई अलर्ट पर

आज 18 नए मामले आये सामने , कुल मरीज़ो की संख्या 308* पहुंची 

Covid 19 से सारी दुनिया में बरपा ‘क़यामत’ , मरने वालो की संख्या 332,242 के पार।

झारखण्ड तीन सौ पार

झारखण्ड में आज अबतक 13 नया मरीज़  । मरीज़ो की कुल संख्या 303 , ठीक होने वाले 136 , इलाजरत 164 और मरने वालो की संख्या 03 है।
भारत में कोरोनावायरस का कहर जारी, आज  6,025 नए मामले

पूरी दुनिया के साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 18  हजार के पार पहुंच गया है. पिछले 12 घंटो के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ कर 1,18,222 पहुंची . पिछले 12 घंटों में कोरोना के 6,025 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 148 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 3,584 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 48,540 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। अभी 66,091 मरीज़ अस्पताल में इलाजरत हैं

देश में साबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और तमिलनाडु में

महारष्ट्र में कुल 41,642 मरीज़ हैं तो वहीँ तमिलनाडु में संख्या 13,967 पहुंची

पुरा विश्व covid 19 की चपेट में

पूरी दुनिया के ताज़ा हालात की बात करे तो अबतक कुल 5,150,770 मामले सामने आये हैं जिसमें 2,055,678 लोग सफल इलाज़ करा कर अपने अपने घरो में स्वास्थलाभ ले रहे है। मरने वालो की कुल संख्या 332,242   है

साबसे ज्यादा मामले अमेरिका में 1,604,843 हैं

सबसे ज्यादा 95,656 मरने वाले भी अमेरिका में

सबरंग समाचार की आप से अपील

कोरोना का कोई इलाज नहीं इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे

ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है
सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
हाथों को साबुन से धोना रखें याद
खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
ध्यान रखें, लापरवाही न करें।
★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
★ DPM-9431103012
★ Epidemiologist-0651-221561
& 7903782859