covid 19 Update Live @12 pm
- By admin --
- 04 May 2020 --
- comments are disable
पूरी दुनिया covid 19 से हलकान, तिल -तिल कर मर रहे लोग, अब तक 248304 लोग काल के गाल में समाए।
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 43 हज़ार पहुँच गई है, कुल एक्टिव केस 29496 । ठीक हो चुके मरीज़ो की संख्या 11775 । और covid 19 से जंग हारने वालो की संख्या 1395 हो गई है ।
देश में सबसे ज्यादा 12974 मामले में मुंबई अब भी प्रथम स्थान पर बना हुआ है । वही गुजरात 5428 मरीज़ो के साथ दूसरे स्थान पर है ।
झारखण्ड
बात अगर अपने राज्य झारखण्ड की करे तो । यहाँ कुल मामले 115 है । सफल इलाज के बाद 27 लोग ठीक हो गए ,। 85 मरीज़ो का अभी इलाज चल रहा है और 3 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है।
जबकि इस महामारी से पूरी दुनिया में अब तक 248304 लोगों की मौत हो चुकी है।
कुल मरीज़ो की संख्या 3566804 है । ठीक होने वाले 1156982 लोग है। और कुल 2161518 लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है ।
सबरंग समाचार की आप से अपील।
कोरोना का कोई इलाज नहीं इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे।
ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है
सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
हाथों को साबुन से धोना रखें याद
खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
ध्यान रखें, लापरवाही न करें।
★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
★ DPM-9431103012
★ Dist. Epidemiologist-0651-221561
& 7903782859