Corona 19 Update Live @ 12 am
- By admin --
- 22 May 2020 --
- comments are disable
प्रवासी मजदूर और छात्रो में मिल रहे कोरोना संक्रमित
कोविद 19 से सारी दुनिया में हाहाकार , मरने वालो की संख्या 337,087 के पार।
विकसित देश सबसे ज्यादा प्रभावित
झारखण्ड में आज अबतक 22 नए मरीज़ । मरीज़ो की कुल संख्या 323 , ठीक होने वाले 136 , इलाजरत 184 और मरने वालो की संख्या 03 है।
आज कुल 22 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
8 हजारीबाग
7 गुमला
3 चाईबासा
3 रामगढ़
1 जमशेदपुर
भारत में कोरोनावायरस का कहर
पूरी दुनिया के साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 24 हजार के पार पहुंच गया है. पिछले 12 घंटो के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ कर 1,24,462 पहुँच गई है. पिछले 12 घंटों में कोरोना के 6,237 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 128* लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 3,712 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 51,687 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं।अभी भी 69,056 मरीज़ अस्पताल मैं इलाजरत हैं
देश में साबसे ज्यादा मामले महारष्ट्र
महारष्ट्र में कुल 44582 मरीज़ हैं
पुरा विश्व covid 19 की चपेट में
पूरी दुनिया के ताज़ा हालात की बात करे तो अबतक कुल 5,259,858 मामले सामने आये हैं जिसमें 2,124,990 लोग सफल इलाज़ करा कर अपने अपने घरो में स्वास्थलाभ ले रहे है। मरने वालो की कुल संख्या 337,097 है
साबसे ज्यादा मामले अमेरिका में 1,632,629 हैं
सबरंग समाचार की आप से अपील
कोरोना का कोई इलाज नहीं इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे
ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है
सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
हाथों को साबुन से धोना रखें याद
खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
ध्यान रखें, लापरवाही न करें।
★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
★ DPM-9431103012
★ Epidemiologist-0651-221561
& 7903782859