सिल्ली: प्रवासी मज़दूरों के लिए बना, ‘फुल प्रूफ प्लान’

सिल्ली : कृषि संबंधी कार्य और  ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से कृषि उत्पादन को बढ़ावा कैसे दिया जाए,इसको लेकर  सिल्ली स्टेडियम में आजसू सुप्रीमो  सुदेश महतो की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित  की गई जिसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों समेत, मनरेगा, जेएसएलपीएस , और पारा शिक्षको  ने हिस्सा लिया ।

प्रवासी मजदूरों के लिए बनी कार्य योजना

बैठक में  सिल्ली में आ रहे प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ स्थानीय बेरोजगारों को ध्यान में रख कर कई कृषि आधारित योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य योजना बनाई गई ।   

आपको बता दे की राज्य के किसानो को आत्मनिर्भर बनाने और  होम मेड प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी मजदूरों और स्थानीय किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही अगले वर्ष से सिल्ली की जमीन से ही उपजे पौधे पूरे राज्य में सप्लाई किये जाने की योजना बनाई गई है ।

फुल प्रूफ़ प्लान  तैयार

साथ ही विगत तीन माह से स्कूलों के विद्यार्थियों की बाधित हुई पढ़ाई को, कैसे एक माह में घर घर जाकर पूरा किया जाए, इसे लेकर भी कार्य योजना तैयार की गई । बच्चों का भविष्य कैसे बेहतर हो इसे लेकर सिल्ली के अधिकारी और शिक्षको के बेहतर तालमेल से बाधित पढ़ाई को पूर्ण करने के लिए फुल प्रूफ़ प्लान भी तैयार की गई ।