पालतू जानवरो में कोरोना वायरस संक्रमण, बढ़ सकती है महामारी !
- By admin --
- 15 May 2020 --
- comments are disable
अगर आप के पास भी है ,पालतू, तो हो जाएं होशयार, बीमारी फैलने का खतरा !
कोरोना वायरस का प्रकोप इंसानो के साथ-साथ अब पालतू जानवरो में भी देखने को मिल रहा है. सूत्रों की माने तो न्यूयॉर्क की दो पालतू बिल्लियों में Covid19 पॉज़ीटिव पाया गया है. संघीय अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह पहला मौक़ा है जब अमरीका में पालतू जानवरों में Covid19 का संक्रमण पाया गया है.
इन बिल्लियों को सांस लेने में हल्की तक़लीफ़ थी उम्मीद की जा रही है कि ये बिल्लियां जल्द ही ठीक हो जाएंगी.
अमरीकी डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर और सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रीवेंशन को आशंका है कि इन बिल्लियों को Covid19 संक्रमण इंसानों से ही हुआ होगा। अधिकारियों की माने तो ये वो लोग हो सकते हैं जिनके साथ बिल्लियां रह रही हों या फिर उनके आस-पास के लोगों से भी यह संक्रमण होने की आशंका है.
यहाँ पर आपको याद दिला दे कि इससे पहले ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर की एक बाघिन में भी Covid19 संक्रमण इंसानों से ही हुआ होगा। अधिकारियों की माने तो ये वो लोग हो सकते हैं जिनके साथ बिल्लियां रह संक्रमण पाया गया था. हालांकि किसी जानवर में संक्रमण का यह कोई पहला मामला नहीं था. इससे पहले भी कुछ जानवरों में संक्रमण के मामले पाए गए थे.
अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि यह तो पता चल रहा है कि जानवर इंसानों से संक्रमित हो सकते हैं लेकिन अभी तक इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि पालतू जानवरों से यह इंसानों में फ़ैल रहा है। लेकिन पूरी सावधानी बरती जा रही है
सबरंग समाचार की आप से अपील
कोरोना का कोई इलाज नहीं इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे
- ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है
- सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
- कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
- हाथों को साबुन से धोना रखें याद
- खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
- ध्यान रखें, लापरवाही न करें।
- ★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
- ★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
- ★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
- ★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
- ★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
- ★ DPM-9431103012
- ★ Epidemiologist-0651-221561
- & 7903782859
- bihar
- cat
- corona virus
- CoronaFreeIndia
- covid19
- covid19live
- covid19updates
- delhi
- Doranda
- france
- germany
- gujrat
- hindpiri
- iran
- italy
- jharkhand
- kantatoli
- mp
- Mumbai
- national
- pets
- pool teasting
- ranchi
- russia
- sadar hospital
- spain
- StayHome
- StaySafe
- tablikijammat
- tamil nadu
- TeamPrdRanchi
- tiger
- turkey
- uk
- up
- usa
- world