खुद का पांच सितारा जैसा अस्पताल, लेकिन अपना ईलाज रिम्स में कराने को मजबूर !
- By rakesh --
- 28 Sep 2022 --
- comments are disable
रांची । उपरवाला भी कैसे-कैसे दिन दिखाता है। ऐसा ही एक वाकया रांची में सामने आया है। ईडी की गिरफ्त में निलंबित आइएएस पूजा सिंघल इन दिनों अपना इलाज रांची के रिम्स में करा रही है। ये वही पूजा सिंघल हैं, जो कथित रूप से बारियातू स्थित अत्याधुनिक अस्पताल पल्स की मालकिन मानी जाती रही है। हालंकि इस अस्पताल में उनके पति अभिषेक का निवेश बताया गया है, लेकिन आज पूजा सिंघल को अपना ईलाज रिम्स में कराना पड़ रहा है। जबकि उनके पास ही एक ऐसा अस्पताल है, जहां पांच सितारा होटल की तरह सुविधाओं के साथ मरीजों का ईलाज हो पाता है। लेकिन आज कुछ ऐसी परिस्थिति है, कि वे अपना ईलाज अपने पति के अस्पताल में इसलिए नहीं करा सकती हैं क्योंकि भ्रष्टाचार के मामले में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
दरअसल दो दिन पहले निलंबित IAS पूजा सिंघल की तबियत बिगड़ी। होटवार जेल प्रशासन ने रिम्स भर्ती कराया है। सीने में दर्द और सांस लेने में समस्या बताई जा रही है। रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ प्रकाश कुमार की देखरेख में पूजा सिंघल की जांच और इलाज किया जा रहा है. फिलहाल ईसीजी और ईको की जांच किया गया है।बुधवार को कुछ और पैथोलॉजिकल जांच होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।और उन्हें होटवार जेल वापस नहीं भेज कर रिम्स के पेइंग वार्ड में एडमिट कर दिया गया है।पूजा सिंघल की जांच समय रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ खुद मौके पर मौजूद थे।