रांची। झारखंड में अपराधियों को कुचल दिया जाएगा- डीजीपी

 

सत्ता और विपक्ष की लड़ाई में पिस रही है जनता

रांची। झारखंड में अपराधियों की अब खैर नहीं होगी। राज्य के डीजीपी के साथ साथ मुख्यंमंत्री हेमंत सोरेन ने अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर मुस्तैदी के साथ कदम बढ़ाए हैं। डीजीपी राज्य के विभिन्न प्रमंडलों में जाकर अपनी पुलिसिया टीम के साथ बैठक कर नई रणनीति के तहत कार्य करने की योजना बनाई है। इस पहल से जहां अपराध पर लगाम लगेगा, वहीं नक्सलवाद पर भी काबू पाया जा सकेगा।

झारखंड में अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर राज्य के डीजीपी एमवी राव ने ठोस पहल की है। पहले कोल्हाल और इसके बाद कोयलांचल में जाकर इलाके के पुसिल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अपराध को कुचलने की तैयारी करने के निर्देश दिए।

हालांकि राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्षी दल बीजेपी ने लगातार सरकार पर सवाल खड़े किए। पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि नौ माह की इस सरकार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।

इधर तमाम आरोप प्रत्यारोप के बीच सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भी तेवर अपराधियों के प्रति तल्ख हैं। उन्होंने साफ किया है कि किसी भी स्थिति में अपराधियों को नहीं बक्शा जाएगा। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार इसके लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।

झारखंड गठन के बाद से ही राज्य में अपराधियों पर नकेल कसना सरकार और पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती रही है। ऐसे में एक बार फिर से राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर जिस तरीके से सवाल खड़े किए जा रहे हैं, उससे साफ है कि अपराध पर रोक लगाने के लिए सरकार के साथ साथ समाज को भी आगे आना होगा।