मॉब लिंचिंग पर सख्त कानून बनाएगी झारखंड सरकार, इरफान ने मुख्यमंत्री से की मांग..
- By rakesh --
- 14 Nov 2021 --
- comments are disable
रांची। कांग्रेस से जामताड़ा विधानसभा के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि मॉब लॉन्चिंग पर झारखंड सरकार कड़ा कानून बनाये। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद इरफान ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मॉब लिंचिंग पर कानून का ड्राफ्ट बनकर तैयार है बहुत जल्द ही इस पर अमलीजामा पहनाया जाएगा। झारखंड में जो कानून तोड़ेगा या कानून को अपने हाथ में लेगा तो उसे बक्शा नही जायेगा। गौरतलब है कि राज्य के कई इलाकों से मॉबलिंचिंग को लेकर लगातार घटनाएं घट रही है। पिछली सरकार के समय जब घटनाएं घटी थी, तब अपने चुनावी वादों में जेएमएम और कांग्रेस ने इसपर शिकंजा कसने को लेकर कदम बढ़ाने की बात कही थी। अब जब राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बन गई है, तो अब राज्य के लोगों को इस सरकार के अपेक्षा है कि मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने को लेकर कदम बढ़ाए।