देवघर। डेढ़ दर्जन साईबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, दुर्गा पूजा में राशि उड़ाने की थी तैयारी

देवघर। दुर्गा पूजा को लेकर साइबर अपराधियों द्वारा कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लोग में 18 साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। देवघर एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने जानकारी दी है कि देवघर पुलिस को लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि सारठ और पथरोल थाना क्षेत्र में लगातार साइबर अपराधी सक्रिय हैं। जिसके बाद पथरोल और सारठ थाना में दो पुलिस टीम का गठन किया गया।

एक साथ दोनों थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई जिसमें सारठ थाना क्षेत्र से 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।  जबकि पथरोल थाना क्षेत्र से आठ साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई । यह सभी साइबर अपराधी फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक पदाधिकारी बन कर आम लोगों को एटीएम बंद होने एवं उसे चालू करने के लिए बताया जाता था । उसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मालूम कर पैसे निकाल लिया किया करते थे इसके अलावा केवाईसी फोन पर पेटीएम मनी रिक्वेस्ट गूगल पर टीम विवर क्विक सपोर्ट जैसे डिजिटल माध्यम का सहारा लेकर लोगों के पैसे अकाउंट से गायब किए जा रहे थे ।

देवघर पुलिस ने सुख जोरा गोबर साला डुमरिया पत्थर डा  आदि जगहों पर छापेमारी की अट्ठारह साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की। इसके बाद पुलिस ने इनके पास से 43 मोबाइल फोन 54 सिम कार्ड 32 पासबुक 14 एटीएम कार्ड 5 चेक बुक एक लैपटॉप 96 हजार नगद राशि और एक दो पहिया और एक चार पहिया वाहन को जप्त किया है । देवघर एसपी ने कहा है कि इनसे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों में शेखर मंडल वरुण कुमार मंडल नीतीश कुमार मंडल वासुदेव कुमार मंडल रामाकांत कुमार बम भोला कुमार राकेश कुमार सागर कुमार धनंजय मंडल रंजीत कुमार दास संजय मेहरा शेखर कुमार दास श्यामसुंदर दास सुनील कुमार म्हारा विकास कुमार म्हारा देवव्रत म्हारा अमित कुमार दास पंकज दास शामिल हैं।