ईडी ने रांची में जमीन घोटाले में जांच की तेज, हेहल बजरा की जमीन अटैच्ड !
- By rakesh --
- 12 Jun 2023 --
- comments are disable
एंकर। ईडी ने रांची के बरियातू स्थित सेना की जमीन घोटाले मामले में तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। घोटाले में पकड़े गए कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इसके अलावे अब इडी ने रांची के बरियातू स्थित सेना की जमीन के साथ हेहल अंचल के बजरा स्थित 7.16 एकड़ जमीन को भी अटैच कर लिया है। ईडी की सूत्रों के अनुसार रांची भूमि घोटाला मामले में 74.39 करोड़ की जमीन को जालसाजी के माध्यम से खरीद-बिक्री की गई है। इस मामले में कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल के साथ साथ दिलीप घोष, निलंबित आएइएस अधिकारी छवि रंजन और कई जमीन दलालों के नाम सामने आए हैं, जिनपर ईडी की जांच चल रही है। माना जा रहा है कि इस मामले में ईडी की तरफ से कई बड़े नामी-गिरामी लोगों पर गाज गिराई जा सकती है।