चोरी की स्कॉर्पियो वाहन घटना के 8 महीने बाद पलामू से बरामद

चोरी की स्कॉर्पियो वाहन घटना के 8 महीने बाद पलामू से बरामद

 

सरायकेला खरसावाँ पुलिस द्वारा जून 2024 में सरायकेला थाना क्षेत्र से चोरी की गई स्कॉर्पियो वाहन घटना के 8 महीने बाद पलामू से बरामद किया गया है ।  गाड़ी के मालिक रमजान अली के सरायकेला स्थित घर से रात में स्कॉर्पियो वाहन को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया था।  पुलिस द्वारा लागातर तकनीकी एंव मानवीय सूचना के आधार चोरी की गई स्कॉर्पियो की बरामदगी का प्रयास किया गया एंव अंतत: दिनाँक 23.02.2025 को पलामू जिला के रेहला  थाना क्षेत्र से बरामद/जप्त किया गया ।

साथ ही कांड  में संलिप्त अभियुक्त 01. सुग्रीव कुमार उम्र 38 वर्ष पिता- हृदय धारी पता- ग्राम- भूतगडिया,भूली क्वार्टर, थाना- झरिया(बोर्रागढ ओ0पी0) जिला- धनबाद से एवं 02. कवलधारी विश्वकर्मा उम्र 39 वर्ष पिता- प्रेम विश्वकर्मा पता- ग्राम मायापुर, थाना- रेहला, जिला- पलामू से चोरी गई स्कॉर्पियो को जप्त करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एंव पता:-01. सुग्रीव कुमार उम्र 38 वर्ष पिता- हृदय धारी पता- ग्राम- भूतगडिया,भूली क्वार्टर, थाना- झरिया(बोर्रागढ ओ0पी0) जिला- धनबाद  एवं

  1. कवलधारी विश्वकर्मा उम्र 39 वर्ष पिता- प्रेम विश्वकर्मा पता- ग्राम मायापुर, थाना- रेहला, जिला- पलामू।

 

छापामारी दल के सदस्य

 

  1. पु.अ.नि. रमन कुमार विश्वकर्मा, प्रभारी आमदा ओ0पी0 (अनुसंधाकर्ता)
  2. पु.अ.नि राम रेखा पासवान
  3. स.अ.नि. राकेश कुमार दोनो सरायकेला थाना