सोशल मीडिया पर नौकरी देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी
- By rakesh --
- 08 Feb 2025 --
- comments are disable
पुलिस अधीक्षक, कोडरमा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तिलैया थाना अन्तर्गत पानी टंकी रोड पर एक व्यक्ति द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी सर्टिफिकेट एवं दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर जालसाजी तथा धोखाधड़ी कर ऑनलाईन ठगी किया जा रहा है। मामले की सत्यापन कर विधि-सम्मत कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, कोडरमा द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कोडरमा के अध्यक्षता में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा उक्त स्थल पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में तिलैया थानान्तर्गत पानी टंकी रोड से चन्दन वर्णवाल नामक व्यक्ति के घर में भाड़े पर रह रहे मुकेश यादव, पे० रामचन्द्र यादव, साकिन वार्ड नम्बर-06, पोस्ट-लोकाय, थाना+ जिला-कोडरमा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से पुछताछ के क्रम में मालूम हुआ ये वर्ष-2020 से Youtube पर Defence-93 चैनल के माध्यम से बच्चों को क्लास करवाते है। उक्त चैनल का 03 लाख से ज्यादा सब्सक्राईवर है। क्लास करने वाले बच्चो को सी०आर०पी०एफ०, बी०एस०एफ० एवं अन्य संस्थाओं में नौकरी एवं अनुभव लिए प्रमाण पत्र देने का लालच देकर ऑनलाईन के माध्यम से मोटा रकम लेते है एवं फर्जी सर्टिफिकेट उपलब्ध कराते है। छात्रों को विश्वास में लेने के लिए इनके द्वारा फर्जी सर्टिफिकेट को विडियों कॉलिंग के माध्यम से दिखाकर सर्टिफिकेट लेने हेतु प्रेरित किया जाता है। फर्जी सर्टिफिकेट देने के एवज में छात्रों द्वारा जो पैसे दिया जाता है, वह पैसा अभियुक्त द्वारा अन्य एकाउण्ट में ट्रांसफर कर छात्रों को विश्वास दिलाया जाता है कि आपको जिनके द्वारा सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया गया है, उन्हें पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है, जबकि दोनों अकाउण्ट अभियुक्त का ही है। उक्त दस्तावेजों के आधार पर कई बच्चे सी०आर०पी०एफ०, बी०एस०एफ० एवं अन्य कई संस्थाओं में नौकरी प्राप्त किये है। नौकरी होने के बाद उन बच्चों के दस्तावेज चेक करने पर बच्चों को दस्तावेज फर्जी पाये जाने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया है।
इस संबंध में तिलैया थाना काण्ड संख्या-47/25 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. मुकेश यादव, पे० रामचन्द्र यादव, साकिन वार्ड नम्बर-06, पोस्ट-यलोकाय, थाना+जिला-कोडरमा
बरामद / जप्त सामानोः-
1. जिरोडीक कम्पनी का मॉनिटर 01 पीस
2. डैल कम्पनी का सी०पी०यू०-01 पीस
3. डैल कम्पनी का की-बोर्ड-01 पीस
4. डैल कम्पनी का मादस-01 पीस
5. आई० फोन-16 प्रो मोबाई-01 पीस
6. नथिंग कम्पनी का मोबाईल-01
7. बंधन बैंक का चेकबुक-01
8. बैंक ऑफ इंडिया का चेकबुक-01
9. बंधन बैंक का ए०टी०एम०-01
10. आई०सी०आई०सी०आई० का ए०टी०एम०-01
11. बैंक ऑफ इंडिया का इंडिया का ए०टी०एम०-01
छापामारी दलः-
1. पु०नि० विनय कुमार, पु०नि०-सह थाना प्रभारी, तिलैया।
2. पु०अ०नि० महादेव पाण्डेय, तिलैया थाना।
3. पु०अ०नि० अभिमनु पडिहारी, ए०ओ०जी० प्रभारी, कोडरमा।
4. सशस्त्र बल एवं पैंथर आरक्षी तिलैया थाना।
- Online
- online batting
- online call girl rajasthan
- online cheating
- online cheating gang busted
- online dating
- online fraud
- online fraud complaint
- online fraud in india
- online fraud se kaise bache
- online frauding
- online frauds
- online frauds in india
- online game
- online games
- online hacking
- online news
- online scam
- online scams
- Online Shopping
- online thagi
- online thagi se kaise bache
- online thagi se rahe sawdhan
- online thagi se rhe jaagruk
- thagi