अमन साहू के शूटरों ने एटीएस पर किया हमला, डीएसपी को लगी गोली !
- By rakesh --
- 18 Jul 2023 --
- comments are disable
अमन साहू के शूटरों ने एटीएसपर किया हमला, डीएसपी को लगी पेट में गोली, अस्पताल में भर्ती !
रांची। पतरातू
झारखंड में अमन साहू गिरोह का बर्चस्व इतना बढ़ गया है कि अब राज्य के पुलिस पर भी वे निशाना साधने से परहेज नहीं कर रहे हैं। बीती रात पतरातू इलाके में इसी गिरोह से जुड़े शूटरों को धर-पकड़ने के लिए की गई छापेमारी में एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और दारोगा सोनू साहू को शूटरों ने गोली मार दी। डीएसपी नीरज को पेट में गोली लगी है और दारोगा सोनू साहू को पैर में गोली लगी है। पुलिस अधिकारियों को बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इधर जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तुरंत पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है। रामगढ़ के साथ साथ आसपास के सभी जिलों के बोर्डर को सील कर जांच अभियान चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि अमन साहू गिरोह के कई शूटर लगातार इस इलाके में व्यापारियों को धमकाकर लेवी वसूलने में लगे थे। इस मामले में एटीएस ने पहले ही कार्रवाई तेज कर दी है। इधर मेडिका में पुलिस के बड़े अधिकारी देर रात तक जमें रहे और घटना की मॉनिटरिंग कर कार्रवाई करने की दाशि निर्देश देते रहे। घटना के बाद रामगढ़ के एसपी पियूष पांडे ने छापामारी तेज कर दी है। साथ ही साथ पूरे इलाके में कार्रवाई तेज हो गई है।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार एटीएस को जानकारी मिली थी कि पतरातू इलाके में अमन साहू गिरोह के शूटर कैंप कर रहे हैं। ऐसे में एटीएस की टीम ने इलाके की पुलिस के साथ जब छापेमारी करने पहुंची को शूटरों की तरफ से अंधाधुन फायरिंग की जाने लगी । इसी क्रम में शूटरों की गोली से एटीएस डीएसपी नीजर और दारोगा सोनू साहू घायल हो गए हैं। अब देखना है कि अमन साहू गिरोह पर पुलिस किस तरीके से दबिश बना पाती है और उन्हें गिरफ्तार कर पाती है।