केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलें: 1000 बसों की खरीद में अनियमितता का आरोप !

1000 बसों की खरीद में अनियमितता का आरोप, CBI ने प्रारंभिक जांच दर्ज की

कथित आबकारी नीति घोटाले को लेकर दिल्ली की राजनीति गरमा गई है। पक्ष और विपक्ष इसे लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। इसी बीच सीबीआई ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा 1,000 लो फ्लोर बसों की खरीद और इनके रखरखाव में अनियमितता के आरोपों पर प्रारंभिक जांच दर्ज कर ली है।

सीबीआई की इस कार्रवाई से माना जा रहा है कि अब दिल्ली सरकार पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। दरअसल पहले ईडी ने स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा। ताजा मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है और उनके ऊपर भी गिरफ्तारी की तलवार तटक रही है। अब इस नई प्राथमिकी के दर्ज होने पर माना जा रहा है कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत पर भी अब जांच की आंच आ सकती है।