बिहार पॉलिटिक्स में दबंग पूर्व IPS ने मा’री एंट्री, पार्टी का नाम दिया ‘हिंद सेना’
- By rakesh --
- 09 Apr 2025 --
- comments are disable
बिहार पॉलिटिक्स में दबंग पूर्व IPS ने मा’री एंट्री, पार्टी का नाम दिया ‘हिंद सेना’।
पटना : बिहार में ‘सिंघम’ के नाम से मशहूर पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। IPS से VRS ले चुके शिवदीप लांडे ने आज यानी मंगलवार को अपनी नयी राजनीतिक पार्टी बनायी है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘हिंद सेना’ रखा है। राजधानी पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दरम्यान शिवदीप लांडे ने कहा कि अब आर या पार होगा। राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर नाम अलग हो सकता है, लेकिन हर सीट पर शिवदीप लांडे ही चुनाव लड़ेगा। यहां याद दिला दें कि शिवदीप लांडे ने पिछले साल सितंबर महीने में पूर्णिया जोन के IG पद से इस्तीफा दे दिया था। वे मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था कि बिहार से नहीं जाएंगे और इसी राज्य को अपनी कर्मभूमि बनाएंगे।
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवदीप लांडे ने बताया कि हिंद सेना का गठन 7 अप्रैल को किया गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब उनके बोलने का सिलसिला जारी रहेगा। विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए लांडे ने कहा कि पार्टी के संगठन के लिए लोगों को जानना है, पहचानना है और चुनना है। उन्होंने कहा कि अब वो पार्टी को खड़ा करने के लिए पूरा बिहार घूमेंगे। पत्रकारों ने जब उनसे प्रशांत किशोर की नई पार्टी की चर्चा की तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती है कि हर आदमी अपने विचार के साथ सामने आ सकता है। शिवदीप लांडे ने राजनीति और चुनाव में पैसे और प्रचार की ताकत पर कहा कि पैसे से लोगों का विचार नहीं खरीद सकते। हर आदमी के अंदर अच्छाई है। मुझे उस अच्छाई को अपील करना है। लोगों की ताकत के सामने बड़े-बड़े शहंशाह नहीं टिक पाए।
- bihar
- bihar assembly election
- bihar assembly election 2020
- Bihar assembly elections
- bihar chunav
- bihar chunav 2020
- bihar chunav 2025
- bihar chunav result
- bihar election
- bihar election 2020
- bihar election 2020 opinion poll
- bihar election 2025
- bihar election live
- bihar election news
- bihar election result
- bihar election results
- bihar elections
- bihar elections 2020
- bihar me ka ba
- bihar news
- bihar politics
- bihar vidhan sabha chunav
- election in bihar