शेख हसीना आज से भारत दौरे पर, द्विपक्षीय रिश्ते को मजबूती देने का मकसद
- By rakesh --
- 05 Sep 2022 --
- comments are disable
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्विपक्षीय रिश्ते को मजबूती देने के मकसद से चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंच रही हैं। इस दौरान दोनों देशों का मुख्य फोकस संपर्क, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा के साथ ही कारोबार और निवेश के अवसरों पर रहेगा। हसीना अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी। साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर वार्ता करेंगी।
दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता के दौरान लंबित और नियमित द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा दक्षिण एशिया में रक्षा सहयोग और स्थिरता के मुद्दे पर सबसे अधिक जोर रहेगा। सूत्रों का कहना है कि हसीना भारत से खाद्य आपूर्ति, नेपाल और भूटान माल भेजने की अनुमति की मांग कर सकती हैं। मेहमान पीएम के अजमेर की यात्रा पर जाने की संभावना है। वर्ष 2019 के बाद यह हसीना की पहली भारत यात्रा होगी।
इधर भारत आने से पहले शेख हसीना ने भारत को अपना भरोसेमंद साथी बताया है। साथ ही उन्होंने दोनं देशों के बीच तीस्ता नहीं बंटवारे पर विदाद को सुलझाने की दिशा में कदम बढ़ाने का संकेत दिया है। हसीना भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुरमू से मुलाकात करेंगी।