11 दिन के सियासी ड्रामे के बाद शिंदे बने सीएम, बीजेपी के फडणवीस डिप्टी सीएम
- By rakesh --
- 01 Jul 2022 --
- comments are disable
महाराष्ट्र में सियासी ड्रामे के बाद एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री के लिए शपथ दिला दी गई। बीजेपी के देवेन्द्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाया गया है। इसके पहले लगातार 11 दिनों तक महाराष्ट्र का सियासी हचलच तेज रहा। भाजपा ने नई सरकार को पूर्ण रूप से समर्थन देते हुए सरकार में शामिल हुआ। हालांकि इस सियासी ड्रामे में एक बार बीजेपी के फडणवीस की तरफ से बाहर से समर्थन देने की बात आई। लेकिन बीजेपी की केंद्रीय नेतृत्व नें पूरे मामले की गंभीरता पर नजर रखते हुए फडणवीस को डिप्टी सीएम के रूप में शपथ दिलाने पर सहमति जताई। इस मामले में एक बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ साथ गृह मंत्रीअमित शाह को भी हस्ताक्षेप करना पड़ा।
इसके पहले गुरुवार की दोपहर ढाई बजे एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई पहुंचे थे। शाम साढ़े सात बजे शपथ भी हो गई। महज 5 घंटे में महाराष्ट्र की सरकार का नया मुखिया और उनके डिप्टी के नाम से पर्दा उठ गया। दरअसल, बागी गुट के विधायकों के गुवाहाटी से गोवा पहुंचने के साथ ही मुंबई तक का रास्ता बहुत हद तक साफ हो गया था। सिलसिलेवार ढंग से समझ लेते हैं कि शिंदे और भाजपा के बीच कब और क्या ऐसा हुआ, जिसने उद्धव ठाकरे की ढाई साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंका…
मुख्यमंत्री पद के लिए नाम का ऐलान होते ही एकनाथ शिंदे ने अपनी ट्विटर अकाउंट का प्रोफाइल चेंज कर लिया। प्रोफाइल पर उन्होंने बालासाहब ठाकरे के साथ अपनी तस्वीर लगाई, जिसमें बालासाहब कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं और शिंदे स्टूल पर। इससे पहले, शिंदे के पोस्टर से बालासाहब नहीं दिखे थे।