रांची। बिहार सरकार को अस्थिर करने वाला लालू का वायरल ऑडियो मिमिकरी !
- By rakesh --
- 25 Nov 2020 --
- comments are disable
रांची। एकीकृत बिहार के समय के सबसे बड़े घाटोलों में से एक चारा घोटाला के माममे में झारखँड के रांची में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव का एक ऑडियो जब वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो किसी मिमिकरी करनेवाले का है । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नहीं है । यह हम नहीं कह रहे हैं। ये कहना है झारखंड आरजेडी की एंक नेता का। आपको यकीन नहीं तो ये वीडियो र एक नजर डाल ही लीजिए।
दरअसल बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदा ने ट्विट कर लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाया कि वह बिहार की सरकार को अस्थिर करने के लिए एनडीए विधायकों के पास फोन कर रहे हैं। आरोप है कि इस ऑडियो में लालू प्रसाद यादव ने बिहार में बनी नई एनडीए सरकार को अस्थिर करने की बात कर रहे हैं। जब तक मोदी का ट्विट अपना रंग दिखाता, तब तक सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर लालू यादव का एक ऑडियो तेजी से वायरल होने लगा। फिर क्या था, बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई।
जैसे ही इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हुई वैसे ही बिहार और झारखंड के नेताओं के बयान आने शुरू हो गए। लालू के विरोधी पार्टियों ने तो लालू और उनकी पार्टी पर चौतरफा हमला बोल दिया। मीडिया से सभी प्लेटफॉर्मों पर बहस शुरू हो गई। लेकिन झारखँड के आरजेडी के नेताओं ने सीधे तौर पर मामले को खारिज किया और साफ तौर पर कहा कि लालू यादव एक बड़े नेता है, उनकी आवाज में पहले भी कई तरह की मिमिकरी होती रही है। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। लालू की आवाज में किसी ने बीजेपी के नेताओं को फोन कर विधायकों को तोड़ने की बात कही है। लालू यादव तो सजा दौरान केली बंग्ला में है और जेल मैन्यूअल का पूरा पालन किया जा रहा है।
बहरहाल अब लालू यादव का मामला है तो पूरे देश में चर्चा होने लगी। अब लोग इस मामले की जांच की भी मांग कर रहे हैं, तो कई लोग लालू यादव के देश के बड़े जेल में शिफ्ट करने की बात कर रहे हैं। लेकिन जेल प्रबंधन के साथ साथ झारखंड में सरकार चला रही पार्टियों की तरफ से कुछ खास नहीं किया गया है। लोग अब इस ऑडियो की प्रमाणिकता की जांच की भी मांग कर रहे हैं। अब देखना है कि आखिर बिहार और झारखँड की राजनीति में इस वायरल ऑडियो का क्या रंग चढ़ता है। क्योंकि लालू तो लालू हैं और उनकी उपस्थिति ही बड़ी खबर बन जाती है।