अमेरिकी मीडिया में 'मोदी-मोदी', यूक्रेन पर पुतिन को सीख की हो रही तारीफ

अमेरिकी मीडिया में ‘मोदी-मोदी’, यूक्रेन पर पुतिन को सीख देने की हो रही जमकर तारीफ

अमेरिकी मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को जमकर तारीफ की। पीएम मोदी की सराहना रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन को यह बताने के लिए हुई कि यह यूक्रेन में युद्ध करने का समय नहीं है। मोदी और पुतिन के बीच उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुई बातचीत को अमेरिकी मीडिया ने बड़ी कवरेज दी। ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने टाइटल दिया, ‘मोदी ने यूक्रेन में युद्ध के लिए पुतिन को फटकार लगाई।’

न्यूयॉर्क टाइम्स ने क्या लिखा?
यह ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ और ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के वेबपेज की मुख्य खबर थी। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने शीर्षक दिया, ‘भारत के नेता ने पुतिन को बताया कि यह युद्ध का दौर नहीं है।’ उसने लिखा, ‘बैठक का लहजा मित्रवत था और दोनों नेताओं ने अपने पुराने साझा इतिहास का जिक्र किया। मोदी के टिप्पणी करने से पहले पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध को लेकर भारत की चिंताओं को समझते हैं।’