यूपी: अमर शहीद मंगल पांडेय की जयंती पर अब विवाद होगा खत्म
- By admin --
- 21 Jul 2020 --
- comments are disable
अमर शहीद मंगल पांडेय की जयंती को लेकर जारी विवाद अब खत्म होता दिख रहा है। अब अगले वर्ष 30 जनवरी को ही प्रथम स्वाधीनता संग्राम में अमर नायक की जयंती मनाई जाएगी। एक अखबार यह जानकारी उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने बताया, कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर गूगल के मुख्यालय में बात कर जयंती को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज भी हो चुकी है।
मुख्यमंत्री आदित्नाथ जोगी के सामने पेश कर गूगल को शासन की तरफ पत्र लिखवाकर उनकी जयंती की तारीख ठीक करने के लिए कहा जाएगा। लेकिन इसके पहले अमर शहीद के परिवार के लोगों से बात कर एक पत्र तैयार कराया जाएगा।
शुक्ल ने कहा कि अगले वर्ष से देश में 30 जनवरी को ही शहीद मंगल पांडेय की जयंती मनाई जाएगी। गूगल विकिपीडिया पर शहीद मंगल पांडेय की गलत जन्मतिथि अंकित होने के कारण जयंती को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है।
गूगल विकिपीडिया पर मंगल पांडेय की जन्मतिथि 19 जुलाई 1827 प्रदर्शित की गई है, जबकि उनकी वास्तविक जन्म तिथि 30 जनवरी 1831 है।
मारो फिरंगी को- मंगल पाडे
मंगल पांडेय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे सेनानी थे, जिन्होंने वर्ष 1857 में प्रथम स्वाधीनता संग्राम का बिगुल बजाया था। ईस्ट इंडिया कंपनी की 34वीं बंगाल इंफेन्ट्री के सिपाही मंगल पांडेय को तत्कालीन अंग्रेजी शासन ने बागी करार दिया था। ‘मारो फिरंगी को’ नारा भारत की स्वाधीनता के लिए सर्वप्रथम आवाज उठाने वाले क्रांतिकारी मंगल पांडेय की जुबां से ही निकला था।