लू के थपेड़े और तपेगी दिल्ली… अगले 6 दिन कैसे रहेगा मौसम?

42 डिग्री तापमान, लू के थपेड़े और तपेगी दिल्ली… अगले 6 दिन कैसे रहेगा मौसम? IMD ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में बढ़ते तापमान और लू की चेतावनी जारी की है. अगले 5-6 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत, विशेष रूप से दिल्ली में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. विभाग के मुताबिक, इससे मध्य भारत के कई राज्य प्रभावित होंगे. प्रभावित क्षेत्रों में दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और पश्चिमी मध्यप्रदेश शामिल है. आईएमडी के मुताबिक, इस अवधि के दौरान मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है. दिल्ली में छह या सात अप्रैल तक कुछ स्थानों पर दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है. जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. लोगों को सलाह दी गई है कि अगर जरूरी काम ना हो तो दिन में 10 बजे के बाद और 5 बजे से पहले घर से ना निकले.