पाक के नापाक इरादे का खुलासा, एलओसी पर मिला 150 मीटर लंबा सुरंग
- By rakesh --
- 23 Nov 2020 --
- comments are disable
एलओसी पर सुरंग
ऱांची। वैसे तो सुरंग शब्द को सुनने के बाद हर किसी को याद आता है, शोले फिल्म का डायलॉग… जेल में सुरंग…. लेकिन अब हम आपको जो बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर आप एक बार चौक जाएंगे। जी… हां…. एलओसी पर पाकिस्तान ने भारत में आतंकियों के प्रवेश के लिए 150 मीतर लंबी सुरंग बना डाली है। इसकी चौड़ाई तीन फीट बताई जा रही है और विधिवत इसमें सीढ़ी बनाए गए हैं। इस सुरंग के मिलने के बाद से इस बात का खुलासा हो गया है कि पाक के नापाक इरादे अभी भी जारी हैं और सीमा पर वह अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहा है।
सुरंग से ही पहुंचे थे चार आतंकी
मीडिया रिपोर्ट में जम्मू के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस बात का खुलासा किया किया है कि 18 नवंबर की रात भारत में घुसपैठ कर पहुंचे चार आतंकी इसी सुरंग से होकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया था। हालांकि सुरक्षबलके जवानों ने इन चारो आतंकियों को मार गिराया था। अब बीएसफ के जवानों ने इस सुरंग को ढूढ निकाला है और भारत में ढेर किए गए चारों आतंकियों के प्रवेश करने के मामले का खुलासा कर लिया है।
मुठभेड़ में मारे गए थे आतंकी
पिछले सप्ताह ही जम्मू के नगरोटा से सुरक्षाबल के जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। इनके पास से भारी मात्रा में गोला बारुद भी बरामद हुआ था। जांच के दौरान जब सुरक्षाबल के जवानों ने नरगोटा के एक टोल प्लाजा पर ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर परेशान होने लगा। जब ट्रक की जांच की जानवे लगी तो ड्राइवर ट्रक से छलांग लगाकर भाग गया। जवानों ने जब ट्रक के अंद जांच की तो ट्रक के भारत से आतंकियों ने फायरिंग कर दी। फिर क्या था, सुरक्षा बल के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। लगभग चार घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानों ने पाकिस्तान के चार आतंकियों को मार गिराया। ट्रक चावल की बोंरियों से भरा था। बाद में जब जवानों ने ट्रक की छानबीन को आतंकियों के शव बरामद हुए। इसके साथ साथ 11 एके 47 रायफल, तीन पिस्टल, 2ग्रेनेड, 6 यूबीजीएल ग्रेनेड, मोबाइल फोन के साथ बैग और कई सामान बरामद हुए।