मां भद्रकाली की अराधना के साथ इटखोरी महोत्सव पर नेताओं ने लिए संकल्प !

 

चतरा । राजकीय इटखोरी महोत्सव पूरे जोश वो खरोश के साथ  कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने की।मौके पर माननीय मंत्री कला पर्यटन एवं खेलकूद झारखंड सरकार हफीजुल हसन के संदेशों को चतरा डीसी अबू इमरान ने लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया।

राजीकीय इटखोरी महोत्सव 2023 का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि सत्यानंद भोक्ता,माननीय मंत्री श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार ने कहा कि चतरा के लिए यह गौरव का क्षण है। विगत 2 वर्षों से कोविड 19 के कारण सांकेतिक रूप से मनाया जा रहा था। परंतु आज महोत्सव को शानदार तरीके से मनाया जा रहा है। उन्होंने इटखोरी के इतिहास को गौरवपूर्ण क़रार दिया।भारतीय इतिहास में इटखोरी धर्मिक समागम स्थल एक उदाहरण के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन चतरा ने इस महोत्सव को भव्य रूप देने में अथक प्रयास किया है। माननीय मंत्री ने उपस्थित लोगों को राजीकीय महोत्सव को पूरे हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण मनाने की अपील। उन्होंने मां भद्रकाली से सम्पूर्ण राज्य और देश वासियों के लिए सुख,शांति और समृद्धि की कामनाएं की। माननीय मंत्री श्री भोक्ता ने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि राज्य में इटखोरी की तरह अन्य पर्यटक स्थलों का भी विकास किया जाय।

चतरा लोकसभा के सांसद सुनील कुमार सिंह ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि इटखोरी सांस्कृतिक वैभव पर और भी सर्वेक्षण करने की जरूरत है ताकि इस क्षेत्र की महत्ता और भी ज्यादा बढ़े।

उद्घाटन कार्यक्रम में सिमरिया विधायक किशुन दास तथा उपायुक्त चतरा अबु इमरान ने मंच से लोगों को संबोधित किया। उन्होंने इटखोरी के प्राचीन धार्मिक गौरवपूर्ण इतिहास पर भी प्रकाश डाला।

उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत माँ भद्रकाली की पूजा अर्चना कर की गई। इस अवसर पर माँ भद्रकाली मंदिर पर पौधरोपण किया गया। डॉक्टर बिपिन मिश्रा के स्रोत वादन से आयोजन स्थल गुंजायमान हो उठा।कार्यक्रम के अंत मे सभी सम्मानित अतिथियों को मोमेंटो और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।