नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी, कमजोर पड़ रहा है संगठन !
- By rakesh --
- 11 Aug 2023 --
- comments are disable
रांची। विगत कई दिनों से झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाका मे झारखंड पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले 3 दिनों से झारखंड के चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हुसीपी गांव में अभियान जारी है और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चल रहा है । उसी के तहत सीआरपीएफ 60 बटालियन के दो जवानों को गोली लगी है । घायल जवानों में कांस्टेबल सुशांत और हवलदार मुन्ना शामिल है । कॉन्स्टेबल सुशांत के पैर में गोली लगी है जबकि हवलदार मुन्ना को सीने में गोली लगी है प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों जवानों को उन्हें रांची लाया गया पर एक जवान सुशांत शहीद हो गए।
पूरे घटनाक्रम के विषय में आईजी अभियान एवी होमकर ने बताया कि इस अभियान में विगत 2 दिनों में काफी बड़ी सफलता झारखंड पुलिस को मिली है । कई बंकर को ध्वस्त भी किया गया है और काफी मात्रा में विस्फोटकों की भी बरामदगी हुई है । विशेष तौर पर नक्सलियों को खदेड़ने के क्रम मे मिसिर बेसरा गिरोह के साथ मुठभेड़ हुआ और नक्सलियों को वहां से भागना पड़ा।