जी-20 की मेजबानी ने बदली भारत की छवि : सन्याल
- By rakesh --
- 01 Sep 2023 --
- comments are disable
G20: पीएम के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य सन्याल बोले, जी-20 की मेजबानी ने बदली भारत की छवि
भारत की आर्थिक प्रगति और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर जी-20 के माध्यम से गौरवान्वित करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। भारत ने जी-20 की मेजबानी में इन बैठकों का स्वरूप बदला है। पहले बंद कमरों की बैठकें मानी जाती थीं, लेकिन पीएम के विजन ने इस सोच को बदला और इनमें पहली बार जनता की भागीदारी सुनिश्चित की गई।
ये बातें दिल्ली में आगामी 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी-20 राष्ट्राध्यक्षों की बैठक की कार्ययोजना तैयार करने में शामिल प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद् के सदस्य संजीव सान्याल ने खास बातचीत में कहीं।
भारत की आर्थिक प्रगति और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर जी-20 के माध्यम से दुनिया तक पहुंचाया गया है। बैठक के साथ-साथ हमने दुनिया को भारत की धरोहर, कला-संस्कृति से रूबरू करवाया। जी-20 राष्ट्राध्यक्षों की बैठक से पहले पिछले करीब एक साल में छोटे-बड़े 60 ऐसे शहरों में आयोजित की गईं, जहां आज तक कभी ऐसे आयोजन और विदेशी प्रतिनिधि नहीं पहुंच सके थे। इससे सबसे बड़ा लाभ यह हुआ कि जिन स्थानों के बारे में भारतीय भी रूबरू नहीं थे, उन्हें भी पर्यटन, वहां के स्थानीय महत्व को जानने का मौका मिलेगा। ये प्रतिनिधि अपने देशों में जाकर भारत की पहचान ताजमहल के अलावा उभरते हुई आर्थिक, सामरिक शक्ति को भी वैश्विक पटल पर पेश करेंगे।