क्लर्क को धनबाद एसीबी ने 20 हजार लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार !

गिरिडीह डीएसई कार्यालय के क्लर्क को धनबाद एसीबी ने 20 हजार लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार।

गिरिडीह

गिरिडीह जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के क्लर्क को धनबाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को 20 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है। आरोपी क्लर्क मिथिलेश कुमार गौतम को दबोचने के लिए धनबाद एसीबी के थाना प्रभारी जित्तेंदार कुमार अपने टीम के साथ पहुंचे थे। और जाल बुनकर आरोपी क्लर्क को दबोचा।

जानकारी के अनुशार आरोपी क्लर्क मिथिलेश कुमार गौतम गांडेय के स्कूल से रिटायर्ड टीचर अजय कुमार सिंह से उनके सेवानिर्वती के पावना का भुगतान के नाम पर 20 हजार की मांग कर रहा था। जबकि रिटायर्ड टीचर अजय कुमार सिंह के भुगतान को लेकर पहले से कुछ जांच किया जा रहा था।

जांच पूरा होने के बाद डीएसई विनय कुमार ने रिटायर्ड टीचर को भरोसा दिया था की उनका पावना का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा। तो दूसरी तरफ रिटायर्ड टीचर से भुगतान को लेकर आरोपी क्लर्क मिथिलेश कुमार गौतम 20 हजार की मांग किया। जिसे देने के लिए क्लर्क तैयार हो गया। इतना ही नही आरोपी ने गुरुवार को रिटायर्ड टीचर के पावना भुगतान को लेकर कुछ दस्तावेज पर डीएसई विनय कुमार से साइन भी कराया था। इसकी पुष्टि खुद डीएसई ने किया है।