सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, चुनाव आचार संहिता लागू

लोकसभा के साथ इन राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव, EC ने जारी किया पूरा शेड्यूल

निर्वाचन आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त (CEC) राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 04 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. कुमार ने कहा कि ‘हम ऐसे चुनाव कराना चाहते हैं जिससे दुनिया में हमारे लोकतंत्र की साख और मजबूत हो.’ आम चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई. चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है. बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा समेत विभिन्‍न राज्‍यों की 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा हुई. CEC ने कहा कि जम्‍मू और कश्‍मीर (केंद्र शासित प्रदेश) में भी चुनाव ड्यू हैं. हालांकि, आयोग ने J&K में चुनाव की घोषणा नहीं की है. EC के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनाव में रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या 96.86 करोड़ है. चुनाव के लिए पूरे देश में 10.5 लाख से ज्‍यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में किस राज्य की कितनी सीटों पर कब-कब वोटिंग होगी, पूरा शेड्यूल देखिए.

 

लोकसभा के साथ चार राज्यों में विधानसभा के चुनाव

लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों का भी ऐलान कर दिया है. आयोग ने ओडिशा, आंध्रप्रदेश समेत इन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ पूरा शेड्यूल जारी किया है. चुनाव आयोग ने बताया कि सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव होंगे.

चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा. 19 अप्रैल को पहले फेज के वोट डाले जाएंगे. वहीं 4 जून का नतीजे आएंगे. पहले चरण के लिए 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा.

चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होगा. जिस फेज में राज्य में लोकसभा चुनाव होगा, उसी के साथ में विधानसभा चुनाव होगा.

गलत सूचना रोकने के लिए व्यापक इंतजाम हमने किया है. राजनीतिक पार्टियों को कई एडवाइजरी जारी की हैं. जितने भी स्टार प्रचारक हैं उनको EC की गाइडलाइन पता हो ये जिम्मेदारी राजनीतिक पार्टियों को दी है. मतदान के दौरान कहीं भी हिंसा हुई तो हम सभी कदम उठाएंगे और इसे रोकेंगे.

सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव:-
पहला चरण
मतदान: 19 अप्रैल
राज्य: 21
लोकसभा सीटें: 102

दूसरा चरण
मतदान: 26 अप्रैल
राज्य: 13
लोकसभा सीटें: 89

तीसरा चरण
मतदान: 7 मई
राज्य: 12
लोकसभा सीटें: 94

चौथा चरण
मतदान: 13 मई
राज्य: 10
लोकसभा सीटें: 96

पांचवां चरण
मतदान: 20 मई
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 49

छठा चरण
मतदान: 25 मई
राज्य: 7
लोकसभा सीटें: 57

सातवां चरण
मतदान: 1 जून
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 57

नतीजे : 4 जून 2024

 

 

झारखंड में चार चरण में होगा चुनाव

13  मई,20 मई,25 मई और 1जून को होगा चुनाव।

13 मई – सिंहभूम, खूंटी, पलामू, लोहरदगा

20 मई- चतरा कोडरमा हजारीबाग

25 मई – गिरिडीह रांची धनबाद जमशेदपुर

01 जून को राजमहल गोड्डा और दुमका