Aditya-L1 Mission: सूरज की तरफ बढ़ते कदम
- By rakesh --
- 30 Aug 2023 --
- comments are disable
Aditya-L1 Mission: सूरज की तरफ बढ़ते कदम, आदित्य-एल1 मिशन का लॉन्च रिहर्सल पूरा, ISRO ने दिया अपडेट
चंद्रयान-3 मिशन की कामयाबी के बाद अब इसरो (ISRO) की नजरें सूरज पर हैं. सूर्य की स्टडी करने से संबंधित आदित्य-एल1 मिशन (Aditya-L1 Mission) को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. इसरो ने बुधवार (30 अगस्त) को जानकारी दी कि लॉन्च रिहर्सल और रॉकेट की आंतरिक पड़ताल पूरी हो चुकी है.
इसरो ने ट्वीट (एक्स) कर बताया, “PSLV-C57/आदित्य-L1 मिशन की लॉन्च की तैयारियां चल रही हैं. लॉन्च रिहर्सल-वाहन की आंतरिक जांच पूरी हो गई है.” इस मिशन को दो सितंबर को सुबह 11.50 बजे आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाना है. इसे पीएसएलवी-C57 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा.
भारत का पहला मिशन: आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान को सूर्य के परिमंडल के दूरस्थ अवलोकन और एल1 (सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंजियन बिंदु) पर सौर हवा का वास्तविक अध्ययन करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर है. ये सूर्य के स्टडी के लिए भारत का पहला समर्पित मिशन है।