हैंडलूम सेक्टर में काम करने वालों के सहयोग के लिए सरकार है तैयार: अरवा राजकमल
- By rakesh --
- 25 Feb 2025 --
- comments are disable
हैंडलूम सेक्टर में कामगारों के सहयोग के लिए सरकार तैयार: अरवा राजकमल
स्टेट हैंडलूम एक्सपो 2024- 25 का उद्योग सचिव ने किया उद्घाटन
मोरहाबादी मैदान में 25 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा एक्सपो
निःशुल्क होगी एंट्री, सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा एक्सपो
एक्सपो में हुनरमंदों को मिलेगा मंच और बाजार
=================
उद्योग सचिव अरवा राजकमल ने कहा कि झारखंड के इतिहास में पहली बार इस तरह का स्टेट हैंडलूम एक्सपो ऑर्गेनाइज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक्सपो एक ऐसा प्लेटफार्म है जो न केवल झारखंड के हैंडलूम सेक्टर में काम करने वाले बुनकरों को प्रोत्साहित कर रहा है बल्कि पूरे देश के अन्य राज्यों को भी मंच दे रहा है। वह आज मोराहबादी मैदान में स्टेट हैंडलूम एक्सपो के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
अरवा राजकमल ने कहा कि झारखंड एक विकसित होता हुआ राज्य है, यहां के लोग काफी कला प्रेमी हैं। यहां की संस्कृति में जो कला है, उसका स्वरूप यहां की कलाकृतियों में दिखाई देती है। हैंडलूम एक्सपो हर साल यहां ऑर्गेनाइज करने के लिए हम लोग एक संकल्प लेंगे और जो बुनकर समिति हैं उन्हें शेड बनाने से लेकर, उनके मशीन लगाने तक कई सारे सब्सिडीज सरकार के द्वारा दिया जाएगा। प्रति साल सैकड़ो की संख्या में इस तरह का सहयोगी समितियां को भी हम लोग राशि प्रदान करने का काम किया करते हैं। इस साल भी मैं आपको उम्मीद दिलाता हूं कि बजट के अनुरूप ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को चयनित करके हम लोग इस योजना का लाभ उनको देंगे।
एक्सपो क्रय-विक्रय के समन्वय का एक बेहतरीन मंच: कीर्ति श्री
झारक्राफ्ट की एमडी श्रीमती कीर्ति श्री ने कहा कि झारक्राफ्ट के द्वारा पहली बार स्टेट हैंडलूम एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 80 से अधिक स्टॉल हैं । देश के विभिन्न कोने से हमारी बुनकर कम्युनिटीज ने अपना स्टॉल लगाया है। यह एक्सपो बॉयर और सेलर के बीच में एक समन्वय स्थापित करने के लिए और बुनकर कम्युनिटीज को एक विश्व एवं राज्य स्तर पर एक पहचान दिलाने के लिए मंच है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां वे अपने सारे प्रोडक्ट्स को गुणवत्ता के साथ खरीद और बेच सकते हैं। ये हम सौभाग्य समझते हैं कि यह हैंडलूम एक्सपो ऑर्गेनाइज करने का हमें मौका मिला है। उन्होंने बताया कि करीब 15 दिनों तक चलने वाले इस एक्सपो में कुक्कुम धागे को बनाने की विधि और कपड़े की बुनाई का लाइव डेमोंस्ट्रेशन किया जाएगा। साथ ही अगले 15 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन राज्य एवं अन्य प्रांतों के क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा किया जाएगा। झारखंड सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। हैंडीक्राफ्ट से लोगों को एक जोड़ा गया है। इस साल दिल्ली,कोलकाता, अयोध्या और मुंबई में भी हम हैंडीक्राफ्ट के शोरूम खोल रहे हैं
10 मार्च तक चलेगा स्टेट हैंडलूम एक्सपो
25 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक स्टेट हैंडलूम एक्सपो चलेगा। एक्सपो में बंगाल, बिहार, ओडिसा,छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में आए बुनकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।इसके अलावा झारखंड के बुनकर केंद्र के 80 स्टॉल भी लगाए गए हैं।
लाभुकों को लूम, वर्कशेड और ट्रेनिंग हेतु स्वीकृति पत्र का वितरण
कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान उद्योग सचिव श्री अरवा राजकमल के हाथों बुनकर से जुड़े लाभुकों के बीच लूम वितरण, वर्क शेड स्वीकृति पत्र, और ट्रेनिंग हेतु पत्र का वितरण किया गया।
स्टेट हैंडलूम एक्सपो उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से निदेशक उद्योग श्री सुशांत गौरव, एमडी ज़िडको श्रीमती आकांक्षा रंजन, सीईओ मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड श्री हिमांशु मोहन, एमडी श्रीमती प्रेरणा दीक्षित सीईओ खादी बोर्ड श्रीमती सुमन पाठक, जीएम झारक्राफ्ट पंकज कुमार साव सहित राज्य और अन्य प्रदेशों से आए बुनकर मौजूद थे।
- 5 big industrial cities in jharkhand
- industries in jharkhand
- industry in jharkhand
- industry of jharkhand for jpsc
- jharkhand
- jharkhand aluminium industry
- jharkhand development
- jharkhand engineering industry
- jharkhand gk
- jharkhand industrial cities
- jharkhand industry
- jharkhand lak industry
- jharkhand minerals
- Jharkhand News
- jharkhand silk industry
- top 10 mega projects in jharkhand
- top 5 industrial cities in jharkhand
- who in the film industry from jharkhand