महिला ने दी आतंकी के प्लान ए और बी की जानकारी, सुरक्षाबल सक्रिय !
- By rakesh --
- 26 Apr 2025 --
- comments are disable
गांदरबल। महिला पर्यटक ने दावा किया था कि खच्चर वाले के फोन पर एक कॉल आई, जिसमें उसने प्लान A और प्लान B जैसी कोडेड बातें सुनीं. कॉल में कहा गया ‘प्लान A ब्रेक फेल, प्लान B- 35 बंदूकें मैं भेजा हूं, घास में छुपी हैं.’ गांदरबल पुलिस ने मामले की तेजी से जांच की और संदिग्ध को हिरासत में लिया. संदिग्ध की पहचान अयाज अहमद जंगल निवासी गोहिपोरा रैजन, गांदरबल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध सोनमर्ग के थाजवास ग्लेशियर पर खच्चर चालक का काम करता है. पुलिस ने संदिग्ध से गहन पूछताछ की है और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
बता दें कि महिला पर्यटक ने दावा किया कि हमले से ठीक पहले 20 अप्रैल को वह बैसरन वैली घूमने गई थीं, तब स्केच में दिख रहे संदिग्ध ने उन्हें खच्चर राइड कराई थी. संदिग्ध ने उस दौरान उनसे कई अजीब सवाल किए, जिनमें धर्म, धार्मिक स्थलों की यात्रा और दोस्तों की धार्मिक पहचान से जुड़े प्रश्न शामिल थे. महिला पर्यटक ने अपने फोन में मौजूद एक फोटो और व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट भी दिखाए, जिनमें उनके दोस्त भी संदिग्ध की पहचान की. फोटो में एक व्यक्ति मेरून रंग की जैकेट और पजामा पहने हुए नजर आ रहा है.
महिला पर्यटक ने दावा किया था कि खच्चर वाले के फोन पर एक कॉल आई, जिसमें उसने प्लान A और प्लान B जैसी कोडेड बातें सुनीं. कॉल में कहा गया ‘प्लान A ब्रेक फेल, प्लान B- 35 बंदूकें मैं भेजा हूं, घास में छुपी हैं.’ इसके बाद जब संदिग्ध को लगा कि महिला सैलानी उसकी बातों को गौर से सुन रही हैं, तो उसने स्थानीय भाषा में बात करना शुरू कर दिया था.
- amit shah in pahalgam live
- atanki ne mhila se kya kaha
- attack in pahalgam
- attack in pahelgam
- pahalgam me atanki hamla
- terror attack in jammu
- terror attack in jammu and kashmir
- terror attack in jammu kashmir
- terror attack in kashmir
- terror attack in pahalgam
- terror attack in poonch
- terror in pahalgam
- terrorist attack in kashmir
- terrorist attack in pahalgam
- terrorist attack in poonch
- tourist attack in pahalgam
- tourists attacked in kashmir